Deepika Padukone Career: फिर पटरी पर आया दीपिका का करियर, ये पांच फिल्में हैं आलिया और कैटरीना के लिए चैलेंज
Deepika Padukone Films: बीता कुछ समय दीपिका के स्टारडम के लिए अच्छा नहीं था. फ्लॉप फिल्मों से लेकर विवादों तक उनकी चमक फीकी पड़ गई थी. मगर पठान की सफलता ने शाहरुख के संग उन्हें भी बॉक्स ऑफिस पर फिर मजबूत बना दिया. उनकी आने वाली फिल्में कैटरीना-आलिया को कड़ी चुनौती देंगी.
Trending Photos

Deepika Padukone Upcoming Films: पठान की सफलता के बाद अगर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते चार साल के मुश्किल दौर को भुला चुके हैं तो विश्वास कीजिए कि इस फिल्म ने दीपिका करियर का भी करियर फिर से पटरी पर ला दिया है. उन्हें भी बॉक्स ऑफिल पर चार-साढ़े चार साल बाद कायमाबी मिली है. पद्मावत उनकी आखिरी हिट थी. इसके बाद उनकी छपाक फ्लॉप रही. 83 का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हुआ. गहराइयां ओटीटी पर रिलीज होकर भी हर किसी के निशाने पर रही. लेकिन पठान के साथ दीपिका का खराब दौर बीती बात लग रहा है और यह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तथा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए अच्छी खबर नहीं है. बीते कुछ समय में आलिया के खाते में सफलताएं दर्ज हुईं और वह 2021-22 में तेजी से उभर कर आईं. कहा जा रहा था कि वह दीपिका की जगह ले सकती हैं. वही कैटरीना कैफ अपनी जगह को बड़े सितारों के साथ काम करते हुए सुरक्षित बनाए थीं. परंतु आने वाले कुछ महीने इन अभिनेत्रियों की नींद उड़ा सकते हैं. पठान के बाद दीपिका के पास पांच ऐसी बड़े फिल्में हैं, जो उन्हें एक बार फिर लंबी रेस में ले आएगी. ये फिल्में हैं...