Deepika Padukone: स्पाईवर्स की फिल्म में अब होगा धमाका, दीपिका और कैटरीना साथ मिलकर करेंगी...
topStories1hindi1556791

Deepika Padukone: स्पाईवर्स की फिल्म में अब होगा धमाका, दीपिका और कैटरीना साथ मिलकर करेंगी...

Katrina Kaif: एक दौर में साथ काम करने वाले कई सितारों ने अहंकार या प्रतिद्वंद्विता के कारण संग काम नहीं किया. दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. लेकिन फिल्मों के साथ निजी जीवन में भी वे एक-दूसरे से टकराई हैं. मगर आने वाले समय में संभवना बन रही है कि वह कोई फिल्म साथ करें.

 

 

Deepika Padukone: स्पाईवर्स की फिल्म में अब होगा धमाका, दीपिका और कैटरीना साथ मिलकर करेंगी...

Pathaan: पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की मानें तो प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने टाइगर, वार और पठान सीरीज की फिल्मों को लेकर बहुत सारी कहानियां सोच रखी हैं. इसमें उन्होंने अपनी तरफ से पूरे गणित बैठाए हुए हैं कि किसके साथ किसकी कहानी दिखाएंगे तो दर्शक थियेटरों तक खिंचे चले आएंगे. पठान में उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान को साथ लाकर प्रयोग कर लिया है. दर्शकों ने फिल्म करण अर्जुन के बाद शाहरुख-सलमान को कभी साथ में एक्शन करते नहीं देखा था. पठान में आदित्य चोपड़ा ने दोनों को साथ में एक ट्रेन पर लंबे फाइटिंग सीन में उतार दिया. यह देख कर शाहरुख-पठान के फैन्स फूले नहीं समा रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news