Comedians: हंसाते ही नहीं, तगड़ा कमाते भी हैं कॉमेडियन; जॉनी लीवर से सुनील ग्रोवर तक सब हैं करोड़पति
topStories1hindi1635720

Comedians: हंसाते ही नहीं, तगड़ा कमाते भी हैं कॉमेडियन; जॉनी लीवर से सुनील ग्रोवर तक सब हैं करोड़पति

Bollywood Comedians: नई लाइफस्टाइल में रात-दिन चिंताओं में घुलते लोगों के लिए कॉमेडी दवा से कम नहीं है. यही वजह है कि आज के कॉमेडियन बड़ी डिमांड में हैं. तमाम बड़े कॉमेडियनों ने टीवी शो, फिल्मों, लाइव इवेंट्स और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी बड़ी संपत्ति कमाई है. एक नजर हिंदी के सबसे अमीर कॉमेडियनों पर.

 

Comedians: हंसाते ही नहीं, तगड़ा कमाते भी हैं कॉमेडियन; जॉनी लीवर से सुनील ग्रोवर तक सब हैं करोड़पति

Kapil Sharma: फिल्मों के बाद में टीवी के दौर ने हिंदी दर्शकों तक कॉमेडियनों की बड़ी फौज पहुंची है. कॉमेडी के अलग-अलग शो नए-नए कॉमेडियन लेकर आए हैं. स्टैंड-अप कॉमेडी (Satnd Up Comedy) के दौर ने कॉमेडी को अच्छा करियर बनाया है. कपिल शर्मा से लेकर भारती सिंह तक आज किसी ब्रांड से कम नहीं हैं. पोर्टल सियासत ने ऐसे कॉमेडियनों की एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि आज के शीर्ष कॉमेडियनों के पास करोड़ों में कितनी-कितनी संपत्ति है. आप भी जानिए भारत के सबसे अमीर कॉमेडियनों की लिस्ट.


लाइव टीवी

Trending news