Karan Johar: करण जौहर ने आलिया भट्ट के लिए बदला प्लान, जाना था चीन लेकिन जाएंगे जापान!
topStories1hindi1547155

Karan Johar: करण जौहर ने आलिया भट्ट के लिए बदला प्लान, जाना था चीन लेकिन जाएंगे जापान!

Alia Bhatt Shooting: आलिया भट्ट की टीम ने उन्हें पिछले दिनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू करने से रोक दिया. आलिया की फिटनेस पर काम करने वाली टीम ने उनसे थोड़ा और समय लेने को कहा. इधर करण जौहर ने भी आलिया के लिए फिल्म का एक बड़ा प्लान बदल दिया है.

 

Karan Johar: करण जौहर ने आलिया भट्ट के लिए बदला प्लान, जाना था चीन लेकिन जाएंगे जापान!

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: एक कहावत है, जाना था जापान पहुंच गए चीन. मतबल यह कि करना कुछ और था, मगर कर कुछ और कर दिया. आलिया भट्ट को अपनी बेटी की तरह मानने वाले, नाना बन चुके करण जौहर अब संभल-संभल कर कदम रख रहे हैं. वह आलिया भट्ट की हर तरह से चिंता कर रहे हैं. यही वजह है कि करण ने अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए बचे हुए गानों की शूटिंग में अच्छा खासा बदलाव कर दिया है. सबसे पहले तो फिल्म के बचे हुए दो गानों की शूटिंग जनवरी में होनी थी. परंतु आलिया भट्ट प्रेग्नेंसी और डिलेवरी के बाद अपने पुराने रंग-रूप में नहीं लौटी हैं, तो करण जौहर ने शूटिंग आगे बढ़ाने का फैसला किया है. अब शूटिंग मार्च में होगी.


लाइव टीवी

Trending news