Shehzada: कार्तिक आर्यन को लगा बड़ा झटका, शहजादा से पहले यूट्यूब पर हिंदी में फ्री दिखेगी ओरीजनल फिल्म
topStories1hindi1552064

Shehzada: कार्तिक आर्यन को लगा बड़ा झटका, शहजादा से पहले यूट्यूब पर हिंदी में फ्री दिखेगी ओरीजनल फिल्म

Kartik Aryan Film: बॉलीवुड के लिए 2022 बहुत खराब रहा. दृश्यम 2 को छोड़ दें, तो खास तौर पर रीमेक फिल्में धड़ल्ले से औंधे मुंह गिरी. ऐसे में अब कार्तिक आर्यन के लिए बुरी खबर है. उनकी शहजादा की ओरीजनल तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरामुलू हिंदी में जल्द ही यूट्यूब पर आ रही है.

 

Shehzada: कार्तिक आर्यन को लगा बड़ा झटका, शहजादा से पहले यूट्यूब पर हिंदी में फ्री दिखेगी ओरीजनल फिल्म

Kartik Aryan Shehzada: कार्तिक आर्यन और उनकी फिल्म शहजादा के मेकर्स को धक्का पहुंचाने वाली खबर आ रही है. यह फिल्म 2020 की तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरामुलू को ऑफीशियल हिंदी रीमेक है, लेकिन समस्या यह है कि मूल फिल्म का हिंदी डब वर्जन दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है. यूट्यूब पर रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों के लिए फ्री में उपलब्ध रहेगी. अला वैकुंठपुरामुलू में पुष्पा से देश भर में स्टार बनने वाले अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि पूजा हेगड़े हीरोइन हैं. पुष्पा से अल्लू अर्जुन को हिंदी में बहुत प्यार मिला था और दर्शक उनकी बाकी फिल्में देखने के लिए बेताब हैं.


लाइव टीवी

Trending news