OTT Web Series: ये हैं ओटीटी की टॉप 10 वेब सीरीज, इंतजार हो रहा इनके तीसरे सीजन का
topStories1hindi1627753

OTT Web Series: ये हैं ओटीटी की टॉप 10 वेब सीरीज, इंतजार हो रहा इनके तीसरे सीजन का

OTT Upcoming Web Series: ओटीटी पर बीते कुछ साल में ऐसी भी वेब सीरीज आई हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है. इनके दो सीजन हिट हो चुके हैं और दर्शक तीसरे का इंतजार कर रहे हैं. एक नजर उन कहानियों पर जिनके नए सीजन अनाउंस हो चुके हैं. संभवतः साल भर में रिलीज होंगे.

 

OTT Web Series: ये हैं ओटीटी की टॉप 10 वेब सीरीज, इंतजार हो रहा इनके तीसरे सीजन का

Mirzapur Season 3: यूं तो तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर हर हफ्ते नई-नई वेब सीरीज आ रही हैं परंतु इस साल दर्शकों को कुछ पुरानी कहानियों का इंतजार है. बीते दो साल में कुछ वेब सीरीजों के पिछले सीजन इतने बढ़िया रहे हैं कि उनके नए सीजन में दर्शकों की उत्सुकता है. यही वजह है कि 2023 में मिर्जापुर और पंचाजय से दिल्ली क्राइम और कोटा फेक्ट्री तक नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर लोकप्रिय शो, तीसरे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं कि नेटफ्लिक्स ने पहले दो सीजन में फ्लॉप रहे फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स जैसे शो के तीसरे सीजन को कैसे हरी झंडी दिखा दीॽ एक नजर ऐसे 10 शो पर जिनके तीसरे सीजन इस साल आने जा रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news