Bollywood Actress: लंबी चली प्रियंका और करीना की लड़ाई, कभी खींची एक-दूसरे की टांग तो कभी बांहें चढ़ाई
topStories1hindi1627700

Bollywood Actress: लंबी चली प्रियंका और करीना की लड़ाई, कभी खींची एक-दूसरे की टांग तो कभी बांहें चढ़ाई

Priyank Chopra: करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा आज सीनियर एक्टर हैं. करीना बॉलीवुड में और प्रियंका अमेरिका में खुद को जमा चुकी हैं. लेकिन एक दौर था, जब दोनों बॉलीवुड में एक-दूसरे की कड़ी प्रतिद्वंद्वि थीं. दोनों के बीच झगड़ा कई दिनों तक चला और काफी मशहूर हुआ.

 

Bollywood Actress: लंबी चली प्रियंका और करीना की लड़ाई, कभी खींची एक-दूसरे की टांग तो कभी बांहें चढ़ाई

Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड में हर दौर में हीरोइनों की लड़ाई सुर्खियां पाती रही हैं. 1990 और 2000 के दशक में प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के झगड़ों या मनमुटाव की खबरें लगातार आती रहीं. करीना जहां फिल्मी परिवार से आई थीं, वहीं प्रियंका विश्व सुंदरी प्रतियोगिता जीतकर आई थीं. फिल्म ऐतराज में दोनों ने साथ काम किया था और इसके सेट पर शुरू हुई दोनों की लड़ाई, जो काफी लंबी चली. हालांकि, बाद में दोनों ने अपने मतभेदों को भुला दिया और अब एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताती हैं. दोनों के बीच फिल्म का विवाद पुरस्कारों को लेकर एक-दूसरे पर वार तक पहुंच गया.


लाइव टीवी

Trending news