Radhika Madan Films: इस साल बॉक्स ऑफिस पर यह एक्ट्रेस लगाएगी सिक्सर, अपनी फिल्मों में ले रहे हैं बड़े-बड़े प्रोड्यूसर
Radhika Madan Career: टीवी से फिल्मों में आईं राधिका मदान ने हाल में वहां कामकाज की स्थिति पर जब बयान दिए तो एकता कपूर ने खुल कर उनकी आलोचना की. परंतु राधिका फिल्मों में जम चुकी हैं. करीब आधा दर्जन फिल्में कर चुकीं राधिका इस साल आने वाले महीनों में छह फिल्मों में नजर आएंगी.
Trending Photos

Radhika Madan Upcoming Films: टीवी से फिल्मों में आई एक्ट्रेस राधिका मदान ने निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा (2018) से बॉलीवुड में एंट्री ली थी, मगर वह फिल्म फ्लॉप रही. फिर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान की फिल्म कुत्ते में भी वह इसी महीने नजर आईं. यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. राधिका मदान अभी तक करीब आधा दर्जन बॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं, किंतु कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. बावजूद इसके उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो राधिका मदान इस साल आधा दर्जन फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर नजर आएंगी. उनकी चार फिल्में पूरी होने के करीब है, जबकि दो फिल्में में इसी महीने अनाउंस हुई हैं, जो अगले छह से आठ महीने में रिलीज के लिए तैयार हो जाएंगी.