Pathaan: हर तरफ चली पठान की हवा, लेकिन इधर पत्ता भी नहीं हिला शाहरुख की फिल्म से
Pathaan In South: पठान की तगड़ी कमाई की खबरें हैं और सोशल मीडिया पर इसे ग्लोबल हिट बताने वाले कम नहीं हैं. बावजूद इसके कि फिल्म की कथा-पटकथा कमजोर थी, इसके लिए बना माहौल कड़क था. मगर यह जानना भी जरूरी है कि हर तरफ हिट बताई जाने वाली पठान के डब वर्जन कमाल नहीं कर पाए.
Trending Photos

Shah Rukh Khan In South: दूसरा रविवार गुजरने के साथ पठान का माहौल अब ठंडा पड़ने लगा है. धीरे-धीरे यह बात भी सामने आने लगी है कि जो कलेक्शन दिए गए, उनमें कितना ऊपर-नीचे हुआ. उसके क्या गणित हैं. किस तरह से फिल्म प्रमोशन को लोगों के इमोशन से जोड़ा गया और तमाम खेल हुए. फिल्म को लेकर ऐसा माहौल बनाया गया, जैसे हर तरफ बस पठान का जलवा है. मगर ऐसा नहीं है. पठान की ग्लोबल सक्सेस को खूब प्रचारित किया गया लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि साउथ में जहां तमिल-तेलुगु में डब वर्जन का हाल बुरा रहा. यही नहीं, प्रचार के दौरान कहा गया कि साउथ में निर्माता शाहरुख की सफलता से इतने प्रभावित हैं कि वे उन्हें साइन करने को आतुर हैं और केजीएफ के प्रोड्यूसरों ने तो उनके साथ काम करना तय भी कर लिया है. सच यह है कि ऐसी कोई बात नहीं है.