Shahid Kapoor Wife: जब शाहिद की पत्नी ने कही ऐसी बात, लोगों ने समझा मीरा ने करीना को मारा ताना
Mira Rajput: बीते दो दशक में बॉलीवुड के जो रोमांस सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, उनमें शाहिद कपूर और करीना कपूर का नाम आता है. दोनों के चुंबन वाले लीक वीडियो से लेकर उनके ब्रेक-अप तक खूब खबरें बनीं. परंतु एक मौका ऐसा भी आया, जब शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के बयान ने हलचल मचा दी...
Trending Photos

Kareena Kapoor: साल 2015 में जब से मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से शादी की, वह लगातार मीडिया की नजरों में आकर्षण का केंद्र रही हैं. दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ी मीरा राजपूत शुरुआती दिनों में लगातार शाहिद के साथ नजर आती थीं. उन दिनों शादी के बावजूद मीडिया में शाहिद और करीना के पुराने प्यार के दिनों को याद किया जाता था और यह बात किसी तरह से मीरा राजपूत की नजरों से बची नहीं थी. हालांकि उन्होंने इस पर कभी मीडिया में बातचीत नहीं की. लेकिन 2017 में विश्व महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में मीरा ने ऐसी बात कह दी थी कि सुनने वाला हर व्यक्ति हैरान रह गया था कि क्या वह करीना कपूर को ताना मार रही हैंॽ