Shahid Kapoor Wife: जब शाहिद की पत्नी ने कही ऐसी बात, लोगों ने समझा मीरा ने करीना को मारा ताना
Mira Rajput: बीते दो दशक में बॉलीवुड के जो रोमांस सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, उनमें शाहिद कपूर और करीना कपूर का नाम आता है. दोनों के चुंबन वाले लीक वीडियो से लेकर उनके ब्रेक-अप तक खूब खबरें बनीं. परंतु एक मौका ऐसा भी आया, जब शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत के बयान ने हलचल मचा दी...
Kareena Kapoor: साल 2015 में जब से मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से शादी की, वह लगातार मीडिया की नजरों में आकर्षण का केंद्र रही हैं. दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ी मीरा राजपूत शुरुआती दिनों में लगातार शाहिद के साथ नजर आती थीं. उन दिनों शादी के बावजूद मीडिया में शाहिद और करीना के पुराने प्यार के दिनों को याद किया जाता था और यह बात किसी तरह से मीरा राजपूत की नजरों से बची नहीं थी. हालांकि उन्होंने इस पर कभी मीडिया में बातचीत नहीं की. लेकिन 2017 में विश्व महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में मीरा ने ऐसी बात कह दी थी कि सुनने वाला हर व्यक्ति हैरान रह गया था कि क्या वह करीना कपूर को ताना मार रही हैंॽ
प्रेग्नेंसी का मुश्किल दौर
मीरा पहली बार शाहिद के बगैर किसी कार्यक्रम में पहुंची थीं और उन्होंने पत्नी होने से लेकर मां बनने तक का विषय पर बातें कही थी. मीरा ने तब कहा कि मेरी प्रेग्नेंसी एक मुश्किल दौर से गुजरी है. बेटी को दुनिया में लाने के लिए मैंने पांच महीने बहुत कठिन गुजारे. बल्कि हम दोनों (शाहिद कपूर भी) ने ही. इसलिए अब मैं हर पल अपनी बेटी के साथ बिताना चाहती हूं. मुझे घर में रहना अच्छा लगता है. मैं एक मां की भूमिका पसंद आती है. मैं बेटी को घर छोड़ कर एक घंटा भी बाहर काम के लिए जाना नहीं चाहती. मैं क्यों उसे पैदा कियाॽ वह कोई ‘पप्पी’ नहीं है. मैं हर पल उसके साथ मां के रूप में रहना चाहती हूं.
हुई तीखी आलोचना
असल में मीरा अगस्त 2016 में एक बेटी की मां बनी थीं, जबकि करीना कपूर ने दिसंबर 2016 में अपने बेटे तैमूर को जन्म दिया था. उन दिनों करीना मां बनने के बाद जल्द ही काम पर लौटी थीं और इस बात की कोई तारीफ कर रहा था, तो कोई आलोचना. ऐसे में मीरा के बयान को कई लोगों ने इस तरह लिया कि वह इशारों-इशारों में करीना को ताना मार रही हैं. सोशल मीडिया में मीरा की इस बात के लिए तीखी आलोचना हुई कि उन्हें अपनी पसंद दूसरों पर नहीं थोपना चाहिए. वह अपनी मर्जी का जीवन जी सकती हैं, परंतु दूसरे पर टिप्पणी करने का उन्हें हक नहीं है. हालांकि मीरा ने इस मामले में कोई सफाई पेश नहीं की.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं