Siddarth Kiara: परमानेंट बुकिंग तो हो गई, लेकिन जान लें सिद्धार्थ-कियारा किसके साथ कर रहे अगली फिल्में
Siddarth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी हैं. दोनों की नई-नई शादी हुई है और वे सुर्खियों में हैं. दोनों अपने करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं और उनके पास कुछ खास फिल्में हैं. एक नजर उन फिल्मों पर, जिनमें आने वाले समय में ये दोनों सितारे नजर आएंगे.
Trending Photos

Kiara Advani: जैसलमेर में शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फैन्स के लिए साथ-साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी, जब उन्होंने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था. इसमें संदेह नहीं कि सिद्धार्थ-कियारा अपने करियर के ऐसे मोड़ पर हैं, जहां से उनके लिए लंबा सफर बाकी है. दोनों के पास अपनी-अपनी फिल्में हैं. टैरो कार्ड रीडर बता रहे हैं कि किराया से शादी सिद्धार्थ के लिए लकी साबित होगी. सिद्धार्थ जहां बॉलीवुड फिल्मों के साथ इस साल ओटीटी पर भी डेब्यू करेंगे, वहीं कियारा ने बॉलीवुड के साथ-साथ फिर से साउथ के लिए भी कमर कस ली है. जबकि फैन्स के लिए गुड न्यूज यह है कि सिद्धार्थ-कियारा की साथ-साथ भी एक फिल्म फाइनल हो चुकी है. एक नजर दोनों की आने वाली फिल्मों पर...