Sunny Deol: हीरो-हीरोइन की उम्र में था 36 का आंकड़ा, रिलीज के अगले दिन लव सीन को करना पड़ा...
topStories1hindi1624082

Sunny Deol: हीरो-हीरोइन की उम्र में था 36 का आंकड़ा, रिलीज के अगले दिन लव सीन को करना पड़ा...

Sunny Deol Film: हीरो के लिए हिंदी में बड़ा मुश्किल होता है कि वह अपनी बढ़ती उम्र को स्वीकार करे. बड़ी कठिनाई से हीरो रोमांटिक रोल का मोह छोड़ पाते हैं. आम तौर पर यही होता है कि हीरो की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती है, पर्दे पर उसकी हीरोइन उतनी कमसिन होती है. दस साल पहले सनी देओल की फिल्म में यही हुआ.

 

Sunny Deol: हीरो-हीरोइन की उम्र में था 36 का आंकड़ा, रिलीज के अगले दिन लव सीन को करना पड़ा...

Sunny Deol Actress: हिंदी फिल्मों में शुरू से यह विडंबना रही है कि हीरोइनें तो जल्दी बूढ़ी मान ली जाती हैं, लेकिन हीरो असल जिंदगी में बूढ़े होने के बावजूद पर्दे पर नहीं बुढ़ाते. उल्टे वे नई-नई जवान हीरोइनों के साथ काम करते हैं. पर्दे पर आते हैं. उनके साथ रोमांस करते हैं. गाने गाते हैं. कई बार इस पर सवाल उठे हैं. लेकिन हीरो को तब तक फर्क नहीं पड़ता, जब तक नई लड़की के साथ दर्शक उसे नकार न दें. उसके रोमांस को हूट न कर दें. कई बार हीरो-हीरोइन की उम्र का फासला 15 से 20-25 साल तक हो जाता है. लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे कि करीब दस साल पहले सनी देओल अपने से लगभग 36 साल छोटी हीरोइन के साथ पर्दे पर आए थे! मगर फिल्म फ्लॉप हो गई.


लाइव टीवी

Trending news