The Whale: 270 किलो के आदमी की यह कहानी ला रही आंखों में आंसू, दर्शक कह रहे- फिल्म है धांसू
topStories1hindi1558480

The Whale: 270 किलो के आदमी की यह कहानी ला रही आंखों में आंसू, दर्शक कह रहे- फिल्म है धांसू

Films In Oscars 2023: विश्व सिनेमा में हर साल कुछ बेहतरीन फिल्में बनती हैं, जिनसे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोग जुड़ सकते हैं. इस साल कई अंतरराष्ट्रीय समारोहों में धूम मचाने वाली फिल्म द व्हेल की कहानी भी ऐसी ही है. इसे देखने वालों की आंखों से आंसू बह रहे हैं. फिल्म ऑस्कर की रेस में भी है.

 

The Whale: 270 किलो के आदमी की यह कहानी ला रही आंखों में आंसू, दर्शक कह रहे- फिल्म है धांसू

Oscar 2023: बॉलीवुड में फिल्मकार ज्यादातर फार्मूला फिल्में बनाते हैं और उन्हें नए विषय नहीं सूझते. वे अपने आस-पास की जिंदगी भी नहीं देखते और न ही उसे पर्दे पर उतारते हैं. देश में मोटापा एक बढ़ती समस्या है और करोड़ों लोग कमोबेश इसका सामना कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड फिल्मों में पर्दे पर मोटे किरदारों को अक्सर कॉमेडियन के रूप में दिखाया जात है. जबकि मोटापे को लेकर अमेरिका में बनी फिल्म व्हेल इन दिनों दुनिया भर में चर्चा पा रही है. फिल्म ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसका वजन 600 पौंड (करीब 270 किलो से ज्यादा) हो चुका है. कैसी हो सकती है उसकी जिंदगीॽ कैसे वह अपने लगातार बढ़ते शरीर में मुश्किलों के साथ जिंदा हैॽ द व्हेल देखने वालों की अंत में एक ही प्रतिक्रिया होती है कि यह धांसू फिल्म है और आंखों में आंसू ला देती है.


लाइव टीवी

Trending news