Fursat Review: बहुत फुर्सत हो तब भी वक्त नहीं कटेगा विशाल भारद्वाज की नई फिल्म में, सिनेमा पर प्रयोग हावी
topStories1hindi1557220

Fursat Review: बहुत फुर्सत हो तब भी वक्त नहीं कटेगा विशाल भारद्वाज की नई फिल्म में, सिनेमा पर प्रयोग हावी

Vishal Bharadwaj Film: पिछले महीने विशाल भारद्वाज द्वारा अपने बेटे के लिए प्रोड्यूस फिल्म कुत्ते बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. बतौर निर्देशक ओमकारा और कमीने के बाद कोई फिल्म उन्हें लोकप्रियता भी नहीं दे सकी. अब वह आईफोन 14 प्रो पर शॉर्ट फिल्म शूट करके लाए हैं. आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

 

Fursat Review: बहुत फुर्सत हो तब भी वक्त नहीं कटेगा विशाल भारद्वाज की नई फिल्म में, सिनेमा पर प्रयोग हावी

Ishaan Khattar Film: कई बार जब किसी कलाकार को बहुत नाम-दाम मिल जाए तो वह समझ नहीं पाता कि आगे क्या करे. ऐसे में वह प्रयोग करने लगता है. लेकिन समस्या यह कि प्रयोग करने के लिए भी अच्छी कहानी की जरूरत होती है. निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने यूट्यूब पर अपनी नई फिल्म रिलीज की है. नाम है, फुर्सत. यूं तो यह शॉर्ट फिल्म है, लेकिन फुर्सत के पलों में देखते हुए भी यह बहुत लंबी लगती है क्योंकि आधे घंटे की कहानी में न तो पूरा सिनेमा है, न पूरा रंगमंच. उस पर तीन गाने और हैं. असल मुद्दा यह है कि इसे आईफोन 14 प्रो पर शूट किया गया है. यानी मैसेज यह कि इस मोबाइल से हाईक्वालिटी फिल्म बनाई जा सकती है. मगर विशाल की फिल्म में जिस तरह से वीएफएक्स, रंग-बिरंगे महलनुमा घर, चमक-दमक वाले कपड़े-जूलरी, लाइटों और भव्य रेलगाड़ी का इस्तेमाल है, तो सवाल यह कि क्या उनके बगैर फुर्सत बन सकती थी. फिल्म पूरी तरह से तकनीक पर आधारित है और एक गैजेट की ही बात करती है.


लाइव टीवी

Trending news