Yukta Mookhey Tragic Life: बात आज मिस वर्ल्ड रहीं युक्ता मुखी (Yukta Mookhey) की जो प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में आईं थीं. आपको बता दें कि युक्ता मुखी ने साल 1999 में मिस इंडिया का ताज जीता था और इसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम कर लिया था. हालांकि, मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड बनने के बाद भी युक्ता फिल्मों में कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाई थीं. आज हम आपको युक्ता मुखी की दर्दभरी कहानी के बारे में ही बताने वाले हैं. युक्ता मुखी का जन्म 1979 में बेंगलुरु के एक सिंधी परिवार में हुआ था. वहीं, युक्ता की शुरूआती परवरिश दुबई में हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2002 में फिल्मों में किया था डेब्यू 


युक्ता मुखी ने साल 2002 में फिल्म ‘प्यासा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में युक्ता के अपोजिट अफताब शिवदासानी मुख्य भूमिका में थे. युक्ता ने इसके बाद कई अन्य फिल्मों में भी काम किया था लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी. असल में युक्ता की हाइट 6 फुट 1 इंच है और इसके चलते वे अपने सभी समकालीन एक्टर्स से लंबी दिखती थीं. युक्ता की हाइट ही वो वजह बताई जाती है जिसके चलते उनका पूरा फिल्मी करियर फ्लॉप हो गया था. 


पति करता था युक्ता मुखी की पिटाई 


युक्ता मुखी ने साल 2008 में बिजनेसमैन प्रिंस तुली से काफी धूम-धाम से शादी की थी. हालांकि, जल्द एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा होने वाला था जिसकी उम्मीद खुद उन्हें भी नहीं थी. असल में शादी के 5 साल बाद युक्ता मुखी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की थी. इस कंप्लेंट में युक्ता ने बताया था कि प्रिंस तुली ना सिर्फ उन्हें जमकर मारता है बल्कि उनके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाता है. बताते चलें कि युक्ता का उनके पति से साल 2014 में तलाक हो चुका है. युक्ता फिल्मों से दूर अब दिल्ली में रेस्टारेंट चलाती हैं.