साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन और निवेशकों के बदलते मूड का असर देखा जा रहा है। ऐसे में निवेश के लिए ऐसी कंपनियों पर फोकस करने की जरूरत होती है जिनकी नींव मजबूत हो और जिन्होंने पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया हो। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड के जरिये 20 मई, 2025 तक अपने नए एनएफओ के तहत इस स्ट्रेटजी का फायदा उठाने का मौका दे रहा है। अलग-अलग सेक्टर और मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली अच्छी कंपनियों के स्टॉक्स में इनवेस्ट करके इस फंड का टारगेट मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का है।