World Cup 2019: बांग्लादेश की जीत उलटफेर नहीं, पहले भी कर चुका है 4 बड़ी टीमों का शिकार
topStories1hindi534994

World Cup 2019: बांग्लादेश की जीत उलटफेर नहीं, पहले भी कर चुका है 4 बड़ी टीमों का शिकार

बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया. उसने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी बार हराया है. 

World Cup 2019: बांग्लादेश की जीत उलटफेर नहीं, पहले भी कर चुका है 4 बड़ी टीमों का शिकार

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में रविवार को जैसे ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराया, वैसे ही एक टर्म (उलटफेर) तेजी से उभरा. क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर प्रशंसकों तक ने कहा कि यह मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2019) का पहला उलटफेर है. जबकि, हकीकत यह है कि जैसे ही हम यह कहते हैं कि बांग्लादेश (Bangladesh) ने उलटफेर किया है, वैसे ही हम उस पर कमजोर का टैग लगा देते हैं. दूसरी हकीकत यह है कि बांग्लादेश जब से विश्व कप खेल रहा है, तब से वह बड़ी टीमों को हराता रहा है. वह वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान समेत चार बड़ी टीमों को हरा चुका है. 


लाइव टीवी

Trending news