नई दिल्ली: बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में रविवार को जैसे ही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराया, वैसे ही एक टर्म (उलटफेर) तेजी से उभरा. क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर प्रशंसकों तक ने कहा कि यह मौजूदा वर्ल्ड कप (World Cup 2019) का पहला उलटफेर है. जबकि, हकीकत यह है कि जैसे ही हम यह कहते हैं कि बांग्लादेश (Bangladesh) ने उलटफेर किया है, वैसे ही हम उस पर कमजोर का टैग लगा देते हैं. दूसरी हकीकत यह है कि बांग्लादेश जब से विश्व कप खेल रहा है, तब से वह बड़ी टीमों को हराता रहा है. वह वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान समेत चार बड़ी टीमों को हरा चुका है.
1. दक्षिण अफ्रीका को दूसरी बार बनाया शिकार
बांग्लादेश ने रविवार (2 जून) को खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 330 रन का विशाल स्कोर बनाया. फिर दक्षिण अफ्रीका को 309/8 के स्कोर पर रोक दिया. इस तरह उसने 21 रन से यह मुकाबला जीता. बांग्लादेश की जीत का अंतर भले जी ज्यादा नहीं दिख रहा हो, लेकिन सच यह है कि दक्षिण अफ्रीका कभी भी जीत के करीब नहीं दिखी. बांग्लादेश ने पूरे मैच में उस पर दबाव बनाए रखा. बांग्लादेश की विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर यह दूसरी जीत है. वह इससे पहले 2007 के विश्व कप में भी अफ्रीकी टीम को हरा चुका है.
2. भारत को 2007 में वर्ल्ड कप से बाहर किया
साल 2007 का विश्व कप वेस्टइंडीज में खेला गया. इसमें बांग्लादेश की टीम भारत, श्रीलंका और बरमूडा के साथ एक ही ग्रुप में थी. भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सहवाग, युवराज, एमएस धोनी जैसे दिग्गज थे. इसके बावजूद बांग्लादेश ने भारतीय टीम को हरा दिया. बांग्लादेश ने भारत को हराया और अगले राउंड में पहुंचा. भारतीय टीम को इस हार के कारण पहले ही राउंड में हारकर घर लौटना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम का समर्थन करते बांग्लादेश के समर्थक. (फोटो: Reuters)
3. पाकिस्तान को 1999 के वर्ल्ड कप में हराया
1999 का वर्ल्ड कप बांग्लादेश का पहला वर्ल्ड कप था. बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में वसीम अकरम की पाकिस्तानी टीम को हराकर खलबली मचा दी थी. हालांकि, पाकिस्तान के विश्व कप अभियान में इस हार का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. पाकिस्तान की टीम 1999 में विश्व कप फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
4. इंग्लैंड को दो बार हरा चुके हैं ‘टाइगर्स’
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को उसके प्रशंसक ‘बांग्ला टाइगर्स’ के नाम से भी बुलाते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस नाम को कई बार साबित किया है. उसने पिछले विश्व कप में ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था. तब उसने इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश ने लगातार दूसरे विश्व कप में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी, जो इस बात का सबूत था कि उसकी जीत तुक्का नहीं थी.