कोच शास्त्री की दहाड़- World Cup की सभी तैयारियां पूरी, अब बस इंग्लैंड जाना है...
कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम काफी लचीली है. टीम का कोई भी खिलाड़ी कहीं भी खेल सकता है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup 2019) के लिए पूरी तरह से तैयार है. शास्त्री ने एक वेबसाइट से कहा कि भारतीय टीम काफी लचीली है. टीम का कोई भी खिलाड़ी कहीं भी खेल सकता है. हमने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आखिरी चीज जो बची है वो वहां के लिए रवाना होना है. आप वे 15 खिलाड़ी चाहते हैं जो कभी भी कहीं भी खेल सकें और हमारे पास ऐसी ही टीम है’
रवि शास्त्री ने क्रिकेटनेक्स्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पास हाल ही में बेहद चर्चित रहे नंबर-4 को लेकर कई विकल्प हैं. बीसीसीआई की चयन समिति ने अंबाती रायडू के स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को इसके लिए चुना है. हालांकि, विजय शंकर आईपीएल-12 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 15 मैचों में सिर्फ 244 रन ही बना सके. रवि शास्त्री ने कहा, ‘हमारी टीम लचीली है. हमारे पास नंबर-4 के लिए काफी विकल्प हैं. इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं.’
यह भी पढ़ें: भारत के स्टार स्पिनर ने कहा- धोनी भी गलतियां करते हैं, कई बार उनके टिप्स काम नहीं आते
रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच काफी सम्मान और अच्छा भाईचारा है और दोनों टीम के भले के लिए काम करते हैं. शास्त्री ने कहा, ‘जिस तरह का सम्मान दोनों एक दूसरे का करते हैं उसे लेकर मुझे किसी तरह का शक नहीं है. मैं दोनों के लिए अच्छा काम करना चाहता हूं क्योंकि जब मैं पहली बार टीम के साथ जुड़ा था तब धोनी कप्तान थे. जब दूसरी बार टीम के साथ जुड़ा तो विराट कप्तान हैं. मैं देख सकता हूं कि दोनों के बीच बेहद अच्छा तालमेल है.’
उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि धोनी ने खेल में क्या हासिल किया है. उनका रुतबा किस तरह का है. उनकी मौजूदगी बड़ी बात है. वे जब बल्लेबाजी करने जाते हैं तो किस तरह शांत रहते हैं. विकेटकीपिंक के दौरान भी आप उन्हें देखकर काफी कुछ सीख सकते हैं.’ भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.
यह भी पढ़ें: World Cup: इंग्लैंड में स्पिनरों को मदद नहीं मिली तो बढ़ जाएगी भारत की परेशानी: पुजारा
शास्त्री ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी होने से सबको मदद मिलती है. 56 साल के शास्त्री ने कहा, "हम नहीं चाहते कि टीम में सभी खिलाड़ी एक जैसे हों. आप जानते हैं कि ऐसा होने से क्या होगा. विराट के पास जो जुनून है, धोनी के पास जो धैर्य है, हर खिलाड़ी अलग है. रोहित, शिखर धवन से अलग हो सकते हैं. कुलदीप, हार्दिक पांड्या से अलग हो सकते हैं. आपको इस तरह की टीम चाहिए होती है.’