VIDEO: डेविड वॉर्नर ने जीता दिल, नन्हें फैन को गिफ्ट किया अपना 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड
अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिले इस खास गिफ्ट को पाकर ये नन्हा ऑस्ट्रेलियाई फैन खुशी से झूम उठा.
Trending Photos
)
टांटनः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 41 रनों से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस जीत के हीरो रहे ऑस्ट्र्लियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर. बॉल से छेड़खानी करने के मामले में प्रतिबंध लगने के लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी ने 111 बॉल पर 107 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था. वनडे क्रिकेट में वॉर्नर का यह 15वां शतक था. वॉर्नर को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.
मैच के बाद वॉर्नर ने बताया कि उन्हें को डर सता रहा था कि वह फिर कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाएंगे लेकिन आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में अपनी शानदार पारी से यह डर खुद से मीलों दूर भगा दिया.
लेकिन सबसे खास यह रही कि वॉर्नर ने अपना यह खिताब खुद न रखकर अपने ऑटोग्राफ के साथ एक नन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैन को दे दिया. अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिले इस खास गिफ्ट को पाकर ये नन्हा ऑस्ट्रेलियाई फैन खुशी से झूम उठा.
आईसीसी रिपोर्टर से बात करते हुए इस नन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैन ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, हम सिर्फ झंडा लहरा रहे थे. वह यहां आए और बस मुझे यह हमें दे दिया' जब इस बच्चे से पूछा गया कि क्या वह डेविड वॉर्नर का फैन है तो उसने कहा, 'हां, मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं, ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर मुझे बहुत खुशी है'
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस नन्हें ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो भी शेयर किया है.
David Warner made this young Australia fan's day by giving him his Player of the Match award after the game
Wonderful gesture #SpiritOfCricket#CWC19 pic.twitter.com/MlvDkuoW4i
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
डर था कि आस्ट्रेलिया के लिये फिर कभी शतक नहीं बना पाऊंगा : वार्नर
इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने एक साल प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीवन स्मिथ के साथ सफल वापसी की है. वार्नर की पारी से आस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मैच में 41 रन से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि इस पारी से उन्हें खुशी और राहत दोनों मिल रही है क्योंकि एक समय वह सोचा करते थे कि क्या कभी उनके जीवन में ऐसा क्षण फिर कभी आएगा.
यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: पाकिस्तान को धोने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया, मुश्किल समय में किसने दी हिम्मत
बायें हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें लगा कि इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2017 में बाक्सिंग डे टेस्ट में लगाया गया शतक आस्ट्रेलिया की तरफ से उनका आखिरी सैकड़ा हो सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘हां, निश्चित तौर पर. मेरे दिमाग में हमेशा यह बात घूमती रहती थी.’’
वार्नर ने कहा, ‘‘इससे ही मुझे जितना संभव हो सके फिट बने रहने, विभिन्न टी20 टूर्नामेंटों में अधिक से अधिक रन बनाने के लिये प्रेरणा मिलती रही. मैंने वास्तव में ग्रेड क्रिकेट खेलने का पूरा लुत्फ उठाया. मैंने उस मुश्किल दौर में खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये बेहतर स्थिति में रखा.’’ वार्नर प्रतिबंध के दौरान किसी तरह की चर्चा में आने से बचते रहे लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुलकर बातें की और अपनी पत्नी कैंडाइस का भी आभार व्यक्त किया जो इस मुश्किल दौर में उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ी रही.
यह भी पढ़ेंः 'बारिश पहुंच रही है सेमीफाइनल में' सोशल मीडिया पर चल रहे हैं कुछ ऐसे मीम्स
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे चुना जाता तो मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी समय वापसी करने के लिये तैयार था. जिन चीजों के कारण खुद को जीवंत बनाये रख पाया वह मेरी पत्नी और दोनों बच्चे थे. मुझे अपने परिवार से बहुत ज्यादा समर्थन मिला. घर में मेरी पत्नी, वह मेरा मजबूत पक्ष है. वह अविश्वसनीय, अनुशासित और निस्वार्थ है. ’’
वार्नर ने कहा, ‘‘उसे बहुत श्रेय जाता है. वह कभी हार नहीं मानने वाली महिला है. उसने पहले 12 सप्ताह में मुझे कई बार घर में बैठे रहने के बजाय दौड़ने और अभ्यास करने के लिये प्रेरित किया. अगर मैं अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के स्तर को बनाये रख पाया तो इसका श्रेय उसे जाता है. ’’ अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ धीमी पारियां खेलने के बाद वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की.
उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के खिलाफ मुझे लग रहा था कि मैं लय में नहीं हूं. पिछले मैच (भारत के खिलाफ) मैं वैसा नहीं खेला जैसा मैं खेल सकता हूं. इसलिए यह शतक लगाने से थोड़ा राहत मिली है. भारत के खिलाफ मैंने कई शॉट क्षेत्ररक्षकों के पास लगाये और तब आपको लगता है कि आप लय में नहीं हो. ’’
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)