Eng vs SA World Cup 2019: इयोन मोर्गन आज रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश क्रिकेटर बनेंगे
Advertisement

Eng vs SA World Cup 2019: इयोन मोर्गन आज रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले पहले ब्रिटिश क्रिकेटर बनेंगे

आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के पहले मैच (Eng vs SA) में आज (30 मई) मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला जाएगा. 'द ओवल' के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin morgan) इतिहास रचेंगे.

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन इस दौर के अच्छे बैट्समैन माने जाते हैं. तस्वीर साभार: Eoin Morgan फेसबुक पेज

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के पहले मैच में आज (30 मई) मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला जाएगा. 'द ओवल' के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin morgan) इतिहास रचेंगे. आज के मैच में मोर्गन भले ही कोई रन ना बनाएं, लेकिन उनके नाम एक ऐसी बात दर्ज हो जाएगी जो क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

दरअसल, भले ही इंग्लैंड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 का जन्मदाता है, लेकिन इस देश का आज तक कोई भी क्रिकेटर पूरे करियर में 200 वनडे मैच नहीं खेल पाया है. इयोन मोर्गन आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उतरते ही अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. वे इंग्लैंड के पहले ऐसे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिसने 200 वनडे मैच खेले हैं. मोर्गन 24 मई 2009 से इंग्लैंड टीम के लिए खेल रहे हैं.

इयोन मोर्गन से पहले पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड की टीम से 197 वनडे मैच खेले हैं. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे मैच खेले हैं. केविन पीटरसन ने 134 वनडे खेले हैं.

शानदार है मोर्गन का करियर
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में 222 वनडे मैच खेले हैं. हालांकि 199 मैच उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले हैं. इससे पहले 23 मैच मोर्गन ने आयरलैंड के लिए खेले हैं. 

fallback

222 वनडे मैचों में मोर्गन को 207 बार बैटिंग करने का मौका मिला है. इसमें उन्होंने 39.64 की औसत से 6977 रन बनाए हैं. इसमें से 90 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 12 शतक और 45 अर्धशतक जमाए हैं.

पांच साल से जबरदस्त फॉर्म में हैं मोर्गन
इयोन मोर्गन ने 2015 के विश्व कप के बाद से अब तक 81 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 75 मैचों में बैटिंग का मौका मिला. इसमें उन्होंने 3039 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी जमाए हैं.

लाइव टीवी देखें-:

Trending news