ICC World Cup 2019: विश्व कप आज से शुरु, गूगल ने डेडिकेट किया ये खास डूडल
इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) का आगाज होना है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : आज से शुरू होने वाले क्रिकेट के महासंग्राम ICC विश्वकप का आगाज होने वाला है. क्रिकेट के इस महा मुकाबले को सेलिब्रेट करने के लिए सर्च इंजन गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल बनाया है. आज आप जैसे ही गूगल पर कुछ सर्च करेंगे वैसे ही इस एनिमेटेड डूडल में एक गेंदबाज गेंद फेकेंगा और बल्लेबाज गेंद को मारता है और फील्डर उसे कैच करता हुआ नजर आएगा.
इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) का आगाज होना है. इस बार का विश्व कप कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है. क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है भारतीय समयानुसार 3 बजे खेला जाएगा.
जीतने वाली टीम को मिलेंगे एक करोड़ डॉलर
इस बार इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप को इसकी ईनामी राशि और कई चीजें खास बनाएंगी. आईसीसी (ICC) के अनुसार टूर्नामेंट इस बार पूरी टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि एक करोड़ डॉलर होगी.