VIDEO: क्या सदमे से उबरे नहीं हैं पाकिस्तान फैंस? SA-AUS मैच में लगाने लगे नारे
Advertisement

VIDEO: क्या सदमे से उबरे नहीं हैं पाकिस्तान फैंस? SA-AUS मैच में लगाने लगे नारे

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस वहां पहुंच गए और अचानक से 'दिल-दिल पाकिस्तान' के नारे लगाने लगे. इस खास मौके को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्वीट किया गया है. 

Australia vs South africa match मैच के दौरान नारे लगाने लगे पाकिस्तानी फैंस. तस्वीर साभार-@cricketworldcup वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में तय हो चुका है कि कौन-कौन चार टीमें सेमीफाइनल के मुकाबले खेलेगी. अपने आखिरी चार मैच जीतकर भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली है. पाकिस्तान के मुकाबले न्यूजीलैंड का रन रेट अच्छा रहा, जिसके चलते उसे सेमीफाइनल में जगह मिली है. न्यूजीलैंड और भारत के बीच 9 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.

विश्व कप में पाकिस्तान का सफल रुकने से उनके फैंस काफी निराश हैं. वे इस गम को पचा नहीं पा रहे हैं. हर विश्व कप में पाकिस्तानी टीम जब हारकर बाहर होती तो फैंस कई तरह से अपना गुस्सा जाहिर करते देखे जा चुके हैं. इस बार पाक टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है. लीग मुकाबले के आखिरी चार मैच भी जीते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के चलते उनका सफर थम गया है.

लीग दौर के आखिरी चार मैचों में पाकिस्तान ने जिस आला दर्जे का का खेल दिखाया है, उसे देखकर फैंस के सामने भी नाराजगी जाहिर करने का विकल्प नहीं बचा है. हालांकि फैंस निराश तो हैं, इसकी बानगी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका मैच में दिखने को मिला. 

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस वहां पहुंच गए और अचानक से 'दिल-दिल पाकिस्तान' के नारे लगाने लगे. इस खास मौके को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की आधिकारिक ट्विटर पेज पर ट्वीट किया गया है. 

यहां आपको बता दें कि लीग मुकाबले में भारत टॉप पर रहा, वहीं पाकिस्तान को पांचवे नंबर से संतोष करना पड़ा.

Trending news