World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के ‘ड्रीम सेमीफाइनल’ के बीच खड़ा है इंग्लैंड...
Advertisement
trendingNow1546008

World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के ‘ड्रीम सेमीफाइनल’ के बीच खड़ा है इंग्लैंड...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्वाइंट टेबल में पहले स्थान के लिए मुकाबला है. इंग्लैंड और पाकिस्तान की कोशिश है कि उन्हें कम से कम चौथे नंबर पर जगह मिल जाए. 

भारत और पाकिस्तान के कप्तान विराट कोहली और सरफराज अहमद हाथ मिलाते हुए. साथ में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन हैं. (फोटो: ANI/Reuters)
भारत और पाकिस्तान के कप्तान विराट कोहली और सरफराज अहमद हाथ मिलाते हुए. साथ में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन हैं. (फोटो: ANI/Reuters)

नई दिल्ली: भारतीय टीम का आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ( ICC World Cup 2019) में अजेय अभियान जारी है. उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. अब तो बात यह हो रही है कि विराट कोहली की इस टीम का सेमीफाइनल में किससे मुकाबला होगा. मौजूदा हालात में जो समीकरण बन रहे हैं, उसके मुताबिक भारत (Team India) लीग मैचों के बाद प्वाइंट टेबल की चोटी पर रह सकता है. अगर ऐसा होता है तो उसका सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) से मुकाबला हो सकता है. तो क्या यह ‘ड्रीम सेमीफाइनल’ होगा या इसकी राह में कोई रोड़ा है? 

ड्रीम सेमीफाइनल (Dream Semifinal) की संभावना जानने से पहले हमें विश्व कप के प्वाइंट टेबल पर नजर डालनी होगी. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (12) पहले, भारत (11) दूसरे, न्यूजीलैंड (11) तीसरे और इंग्लैंड (8) चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के सात-सात अंक हैं. लेकिन बांग्लादेश बेहतर रनरेट की वजह से पांचवें नंबर पर है. इन टीमों के साथ ही श्रीलंका (6) भी सेमीफाइनल की रेस में हैं. वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: टीम इंडिया सेमीफाइनल में; अब टार्गेट नंबर-1, चमत्कार ही उसे रोक सकता है

अब बात विश्व कप के सेमीफाइनल की. टूर्नामेंट के ड्रॉ के मुताबिक प्वाइंट टेबल में पहले और चौथे नंबर की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. दूसरे सेमीफाइनल में प्वाइंट टेबल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें भिड़ेंगी. नंबर-1 की रेस में भारत सबसे आगे है. वह टूर्नामेंट में अजेय भी है. 

भारत के 3 मैच बाकी
भारत के अब टूर्नामेंट में तीन मैच बाकी हैं. अब उसे इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका से खेलना है. भारत की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश और श्रीलंका से जीतने में उसे शायद ही कोई मुश्किल हो. लेकिन इंग्लैंड मजबूत और खतरनाक टीम है. जब वह भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, तो वह उसका करो या मरो का भी मुकाबला हो. अगर वह भारत को हराता है तो समीकरण दो तरह से बदलेगा. हालांकि, इससे भारत पर ज्यादा असर नहीं होगा. लेकिन इंग्लैंड की जीत प्वाइंट टेबल का समीकरण बदल देगी. 

fallback

भारत अगर इंग्लैंड से हारा तो...
इंग्लैंड अगर भारत से जीता तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. यानी, वह सेमीफाइनल की रेस में दमदारी से लौट आएगा. भारत के बाद उसका मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर वह ऑस्ट्रेलिया से जीता तो 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर वह हारा तो सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा. 

और ये है पाकिस्तान का समीकरण 
पाकिस्तान 7 मैचों में 7 अंक लेकर छठे स्थान पर है. अब उसके दो मैच बाकी हैं. उसे अब अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलना है. उसकी फॉर्म और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर हम यह मान सकते हैं कि वह दोनों मैच जीत सकता है. अगर वह दोनों मैच जीता तो उसके 11 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल की रेस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा. हालांकि, 11 अंक होने पर सेमीफाइनल की रेस में उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: लक्ष्मण ने कहा- धोनी की स्लो बैटिंग से बिगड़ रहा टीम का खेल, Troll हुए

न्यूजीलैंड की राह भी आसान नहीं 
न्यूजीलैंड 7 मैचों में 11अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. अब उसके दो मैच बाकी हैं. उसे अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से खेलना है. ये दोनों मैच बड़े माने जा रहे हैं और इनमें किसी टीम को जीत का दावेदार मानना जल्दबाजी होगी. अगर वह एक मैच जीता तो सेमीफाइनल में जगह पक्की. संभव है कि न्यूजीलैंड दोनों मैच जीत ले. यह भी संभव है कि वह दोनों मैच हार जाए. अगर वह दोनों मैच हारा और पाकिस्तान दोनों मैच जीता तो दोनों के एक बराबर 11 अंक होंगे. ऐसे में सेमीफाइनल का फैसला रनरेट से होगा. 

बहरहाल, अभी पाकिस्तान के समीकरण के लिहाज से न्यूजीलैंड से ज्यादा अहम टीम इंग्लैंड है. पाकिस्तान की टीम दुआ कर रही होगी कि इंग्लैंड की टीम कम से कम एक मैच हार जाए. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो जाएगा. 

Trending news

;