वह श्रीलंका के अभी तक खेले गये सात में से केवल तीन मैचों में ही खेल पाये थे.
Trending Photos
लंदन: श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुआन प्रदीप (Nuwan Pradeep) शनिवार को चेचक के कारण विश्व कप (World Cup 2019) से बाहर हो गये और उनकी जगह कासुन रजीता को शामिल किया गया.
प्रदीप ने चार जून को अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाये थे जिससे टीम मैच जीतने में सफल रही थी. वह श्रीलंका के अभी तक खेले गये सात में से केवल तीन मैचों में ही खेल पाये थे. उनका अंतिम मैच 21 जून को इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें श्रीलंका ने मेजबान टीम को हराकर उलटफेर किया था.
आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘‘आईसीसी ने पुष्टि की कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 की टूर्नामेंट तकनीकी समिति ने कासुन रजीता को बचे हुए मैचों में नुआन प्रदीप की जगह श्रीलंकाई टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है. ’’
रजीता ने छह टेस्ट, छह वनडे और पांच टी20 खेलते हुए सभी प्रारूपों में 35 विकेट चटकाये हैं.