ऋषभ पंत World Cup में खेलने उतरे, अब दिनेश कार्तिक का इंतजार शायद ही खत्म हो...
trendingNow1546923

ऋषभ पंत World Cup में खेलने उतरे, अब दिनेश कार्तिक का इंतजार शायद ही खत्म हो...

ऋषभ पंत को इंग्लैंड से होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह मिली है. जबकि, दिनेश कार्तिक प्लेइंग XI में जगह पाने का इंतजार 12 साल से कर रहे हैं.

ऋषभ पंत World Cup में खेलने उतरे, अब दिनेश कार्तिक का इंतजार शायद ही खत्म हो...

नई दिल्ली: आखिरकार 21 साल के ऋषभ पंत ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में खेलने के मामले में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बाजी मार ली है. वे रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उतर रहे हैं. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. उसने पिछले मैचों में खेलने वाले विजय शंकर को बाहर कर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. जबकि, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) प्लेइंग XI में जगह पाने का इंतजार 12 साल से कर रहे हैं. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद बताया कि विजय शंकर के अंगूठे में चोट है. इसलिए वे मैच नहीं खेल पा रहे हैं. उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम के पास विजय शंकर के नहीं खेलने पर प्लेइंग XI में शामिल करने के दो ही विकल्प थे. पहला ऋषभ पंत, जिन्हें शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है. दूसरे दिनेश कार्तिक, जो शुरुआत से ही विश्व कप की टीम में शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: ICC World Cup से फिर बिना खेले लौटेंगे दिनेश कार्तिक? तो फिर बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड

34 साल के दिनेश कार्तिक को टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है. शायद इसीलिए उन पर ऋषभ पंत को वरीयता दी गई. जो भी हो, दिनेश कार्तिक का विश्व कप में खेलने का इंतजार अब इतना लंबा हो गया है, कि अब ऐसी उम्मीद लग नहीं रही है कि उन्हें क्रिकेट के इस महाकुंभ में खेलने का मौका मिलेगा. बता दें कि दिनेश कार्तिक इस विश्व कप की टीम में भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. उनका करियर महेंद्र सिंह धोनी से भी पहले शुरू हुआ था. 

fallback
दिनेश कार्तिक 15 साल के करियर में 91 वनडे मैच खेल चुके हैं. (फोटो: PTI) 

दिनेश कार्तिक पर ऋषभ पंत को वरीयता देने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि वे बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं. विश्व कप की टीमों में सिर्फ भारत ही ऐसी है, जिसके टॉप-ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है. ऐसा शिखर धवन के टीम से बाहर जाने के बाद हुआ है. भारतीय टीम प्रबंधन जब पंत और कार्तिक में से किसी एक को चुनने के लिए बात कर रहा होगा, तो यह बात भी उसके जहन में रही होगी.  वैसे, जब शिखर धवन के चोटिल होने पर ऋषभ पंत टीम में चुने गए थे, तभी ‘जी डिजिटल’ ने यह बता दिया था कि उन्हें दिनेश कार्तिक पर वरीयता मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: भारत के वो 10 क्रिकेटर, जो ICC World Cup खेलने तो गए, पर कभी खेले नहीं...

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने जब 2004 में वनडे करियर का पहला मैच खेला था, तब ऋषभ पंत की उम्र सात साल थी. दिनेश कार्तिक इससे पहले 2007 के विश्व कप में भी भारतीय टीम के सदस्य थे. तब टीम इंडिया पहले ही दौर में बाहर हो गई थी और डीके (DK) बिना खेले ही स्वदेश लौट आए थे. दिनेश कार्तिक 15 साल के करियर में 91 वनडे मैच खेल चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मैच उन्होंने एमएस धोनी की मौजूदगी में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेले हैं. ऋषभ पंत ने अपना पहला वनडे पिछले साल अक्टूबर में खेला था. उनका वनडे करियर अभी पांच मैचों का है. 

Trending news