World Cup 2019: टीम इंडिया की टूर्नामेंट में पहली हार, इंग्लैंड ने 31 रन से हराया
विश्व कप में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से हरा दिया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली/बर्मिंघम: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 337 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में पाचं विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली ने 66, हार्दिक पांड्या ने 45 रन, एमएस धोनी ने 42 रन और ऋषभ पंत ने 32 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकट ने तीन और क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए.
India's unbeaten run at #CWC19 comes to an end!
England win by 31 runs to move back into fourth and give their semi-final hopes a huge boost.
How good is this tournament?!#ENGvIND pic.twitter.com/YuqHjNoxlh
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. अभी टीम के 11 अंक हैं और उसे अब बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है. वहीं इंग्लैंड के अब 10 अंक हो गए हैं अब उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड को भी हराना होगा.
भारत 306/5 (46-50 ओवर)
46वें ओवर में धोनी ने वुड्स को एक चौका लगाया और ओवर से 9 रन आए. इसके बाद आर्चर के ओवर से 5 रन आए. 48वें ओवर में मार्क वुड ने छह रन दिए. 49वें ओवर में धोनी ने आर्चर को चौका लगाया. आखिरी ओवर में धोनी ने वोक्स को एक छक्का लगाया. उसी ओवर में केदार ने भी एक चौका निकाला. वोक्स के ओवर में 12 रन आए. एमएस धोनी- 42 रन. केदार जाधव- 12 रन.
भारत 267/5 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में हार्दिक ने वोक्स को चौका लगाया और ओवर में 9 रन आए. इसके बाद आदिल राशिद के ओवर में 5 रन आए. धोनी ने 43वें ओवर मे चौका लगाकर टीम इंडिया के 250 रन पूरे किए. इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 5 रन दिए. 45वें ओवर में धोनी ने प्लंकट को चौका लगाया. लेकिन इसके बाद पांड्या विंस को कैच दे बैठे. पांड्या ने 45 रन बनाए. एमएस धोनी- 16 रन. केदार जाधव- 0 रन.
भारत 234/4 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में पंत ने मार्क वुड को दो चौके लगाए. इसके बाद क्रिस वोक्स ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच कराया. वुड्स के ओवर में केवल छह रन आए. इसके बाद पंत ने वुड के ओवर में चौका लगाया. 39वें ओवर में वोक्स को पांड्या ने लगातार तीन चौके लगाए. वोक्स के ओवर में 16 रन आए. 40वें ओवर में पंत डीप कवर पर प्लंकट की गेंद पर वोक्स को कैच दे बैठे. पंत ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए. हार्दिक पांड्या- 29 रन. एमएस धोनी- 0 रन.
भारत 188/2 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में प्लंकट ने तीन रन दिए. उसके बाद रोहित ने मार्क वुड को दो चौके लगाए. ओवर से 11 रन आए. 33वें ओवर में प्लंकट ने 11 रन दिए जिसमें पंत का चौका शामिल था. 34वें ओवर से मार्क वुड के ओवर में छह रन आए. इसके बाद रोहित ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक पूरा किया. रोहित शर्मा- 101 रन. ऋषभ पंत- 17 रन.
Rohit Sharma at #CWC19
122*
57
140
1
18
100*After two low scores, the Hitman is back with a bang, bringing up his third at the competition, off 106 balls
No Indian batsman has ever made more at a single World Cup #ENGvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/MkHpoWjq4d
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
भारत 152/2 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में रोहित ने स्टोक्स को तीन चौके लगाए. उसके बाद आदिल ने ओवर में भी रोहित ने चौका लगाया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर के ओवर में 4 रन आए. 29वें ओवर में लियाम प्लंकट ने टीम इंडिया को झटका दिया और विराट कोहली को जेम्स विंस के हाथों कैच कराया. विराट ने 66 रन बनाए. 30वें ओवर में टीम इंडिया के 150 रन पूरे हुए. आर्चर ने चार रन दिए. रोहित शर्मा- 89 रन. ऋषभ पंत- 3 रन.
That feeling when you've just dismissed the world's No.1-ranked batsman
Also, that feeling when you've just lost your captain #CWC19 | #ENGvIND | #WeAreEngland | #TeamIndia pic.twitter.com/q67nmowOgU
— ICC (@ICC) June 30, 2019
भारत 120/1 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में रोहित ने राशिद को दो चौके लगाए. इसके बाद स्टोक्स के ओवर में रोहित के चौके के बाद टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. फिर राशिद के ओवर में रोहित ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. 24वें ओवर में स्टोक्स ने 5 रन दिए. उसके बाद विराट ने आदिल राशिद को चौका लगाया. रोहित शर्मा- 57 रन. विराट कोहली- 63 रन.
Kohli
Rohit
This pairIndia 107/1 in 23 overs! #CWC19 | #ENGvIND | #WeAreEngland | #TeamIndia pic.twitter.com/aarhHoKWJw
— ICC (@ICC) June 30, 2019
भारत 83/1 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में मार्क वुड ने चार रन दिए. उसके बाद प्लंकट के ओवर में रोहित और विराट ने एक-एक चौका लगाया. 19वां ओवर आदिल राशिद का पहला ओवर था जिसमें केवल तीन रन आए. इसके बाद बेन स्टोक्स के पहले ओवर में विराट ने चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित शर्मा- 33 रन. विराट कोहली- 50 रन.
FIFTY!
Virat Kohli leading from the front, brings up his half-century off 59 deliveries. Keep going, Skip pic.twitter.com/VVxIO10v69
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
भारत 53/1 (11-15 ओवर)
प्लंकट ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. उसके बाद रोहित ने मार्क वुड के पहले ओवर में दो चौके निकाले. इसके बाद प्लंकट ने तीन रन दिए. 14वें ओवर में विराट ने मार्क वुड को चौका लगाकर टीम इंडिया के 50 रन पूरे किए. इसके बाद प्लंकट ने दो रन दिए. रोहित शर्मा- 22 रन. विराट कोहली- 31 रन.
भारत 28/1 (11-10 ओवर)
छठे ओवर में विराट ने आर्चर के ओवर में दो चौके निकाले. उसके बाद वोक्स के ओवर में तीन रन आए. 8वें ओवर में दो रन दिए. 9वें ओवर में विराट ने वोक्स को एक चौका लगाया. उसके बाद जोफ्रा आर्चर ने एक रन दिया. रोहित शर्मा- 11 रन. विराट कोहली- 17 रन.
भारत 9/1 (1-5 ओवर)
क्रिस वोक्स का पहला ओवर केएल ने मेडन खेला. दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने आर्चर को दो चौके लगाए. इसके बाद क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. केएल 9 गेंदों में खाता नहीं खोल सके. चौथे ओवर में आर्चर ने एक रन दिया. इसके बाद क्रिस वोक्स ने अपना तीसरा ओवर भी मेडन फेंका. रोहित शर्मा- 9 रन. विराट कोहली- 0 रन.
Chris Woakes strikes!
It's a sensational start from him - eight dots and then the wicket of KL Rahul, who gets a leading edge back to the bowler.#ViratKohli walks in...#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/gta2yj7iYx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
टीम इंडिया की पारी की शुरुआत केएल राहुल और रोहित शर्मा ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका.
Innings Break!
England post a formidable total of 337/7 on board. Will #TeamIndia batsmen chase this down?#CWC19 pic.twitter.com/768b9IDuaG
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
इंग्लैंड 337/6 (46-50 ओवर)
46वें ओवर में बुमराह ने चार रन दिए. 47वें ओवर में शमी को बेन स्टोक्स ने चौका लगाया. उसके बाद इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए. फिर बटलर ने शमी को एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने बटलर को कैच कर पवेलियन वापस भेज दिया. 48वें ओवर में बुमराह ने 9 रन दिए. उसके बाद मोहम्मद शमी ने क्रिस वोक्स का कैच रोहित को दिलाकर टूर्नामेंट में पहली बार 5 विकेट लिए. इसे बाद शमी को स्टोक्स ने दो चौके और एक छक्का लगाया. बेन स्टोक्स- 78 रन. बुमराह ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को जडेजा के हाथों कैच कराया और ओवर में केवल तीन रन दिए. लियाम प्लंकट- 1 रन. जोफ्रा आर्चर- 0 रन.
Buttler dismissed but the 300 has come up for England and Stokes is in fine flow!
India have never won a match chasing more than 300 in a World Cup. Will that change today? #CWC19 | #ENGvIND | #WeAreEngland | #TeamIndia pic.twitter.com/efztF6wvhf
— ICC (@ICC) June 30, 2019
इंग्लैंड 289/4 (4145 ओवर)
41वें ओवर में बुमराह ने 8 रन दिए और इंग्लैंड के 200 रन पूरे हुए. इसके बाद चहल के आखिरी ओवर में स्टोक्स ने छक्का और रूट ने एक चौका लगाया. चहल ने अपने स्पेल में 88 रन दिए जो उनके वनडे का सबसे महंगा स्पैल रहा. इसके बाद बुमराह ने तीन रन दिए. 44वें ओवर में हार्दिक ने 9 रन और स्टोक्स को एक चौका दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने जो रूट को हार्दिक के हाथों कैच करा कर मैच का अपना तीसरा विकेट लिया. रूट ने 44 रन बनाए. इसके बाद बटलर ने शमी को छक्का लगाया. इसी ओवर में बेन स्टोक्स ने अपनी फिफ्टी पूरी की. बेन स्टोक्स- 51 रन. जोस बटलर- 9 रन.
Stokes is on the charge!
England 265/3 after 42 overs. How much can they add from here?
Follow the end of the innings on the #CWC19 app
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/cZ3f65bLkL— ICC (@ICC) June 30, 2019
इंग्लैंड 245/3 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में शमी ने दो रन दिए. उसके बाद हार्दिक ने तीन रन दिए. 38वें ओवर में स्टोक्स ने चहल को चौका लगाया. ओवर में 8 रन बनाए. जो रूट- 27 रन. 39वें ओवर में हार्दिक ने 6 रन दिए. इसके बाद स्टोक्स ने चहल को एक चौका और छक्का लगाया. उस ओवर में चहल ने 15 रन दिए. जो रूट- 33 रन. बेन स्टोक्स- 27 रन.
इंग्लैंड 211/3 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में चहल ने दो रन दिए. उसके बाद मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को डीप कवर पर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. बेयरस्टो 111 रन बनाकर आउट हुए. 33वें ओवर में कुलदीप ने दो रन दिेए. इसके बाद शमी ने इयोन मोर्गन को फाइन लेग पर केदार जाधव से कैच कराया. मोर्गन केवल एक ही रन बना सके. शमी का यह ओवर मेडन रहा. इसके बाद 35वें ओवर में कुलदीप ने चार रन दिए. जो रूट- 25 रन. बेन स्टोक्स- 2 रन.
Shami dismisses Bairstow for 111!
What a timely knock this has been from the England opener! A chance now for India to fight back?#CWC19 | #ENGvIND | #WeAreEngland | #TeamIndia pic.twitter.com/aFuvMhGljN
— ICC (@ICC) June 30, 2019
इंग्लैंड 202/1 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में बेयरस्टो ने विश्व कप का अपना पहला शतक पूरा किया. इसके बाद बेयरस्टो ने इस ओवर में कुलदीप को दो चौके लगाए. 28वें ओवर में हार्दिक ने तीन रन दिए. 29वें ओवर में कुलदीप ने केवल दो रन दिए. इसके बाद हार्दिक के ओवर में केवल 6 रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 111 रन. जो रूट- 20 रन.
इंग्लैंड 180/1 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में बेयरस्टो ने कुलदीप को छक्का लगाया. इसके बाद 22वें ओवर में हार्दिक ने केवल 5 रन दिए. इसके बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाते हुए जेसन रॉय को लॉन्ग आन पर लपकवाया. रॉय ने 57 गेंदों पर 66 रन बनाए. 24वें ओवर में बुमराह ने 10 रन दिए जिसमें जो रूट का चौका शामिल रहा. इसके बाद कुलदीप ने एक चौके के साथ 7 रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 98 रन. जो रूट- 11 रन.
You can watch Jadeja's splendid grab, and all #ENGvIND highlights, on the official #CWC19 app
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/D85hKFYcAL— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
इंग्लैंड 145/0 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में चहल को छक्का लगाकर बेयरस्टो ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी और इंग्लैंड के 100 रन पूरे किए. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने एक और छक्का लगाया. 17वें ओवर में जेसन रॉय ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद कुलदीप को छक्का लगाया. ओवर में 12 रन आए. इसके बाद बेयरस्टो चहल को केवल एक छक्का लगा सके. बाकी पांच गेंदें डॉट बॉल फेंकी.
बेयरस्टो ने कुलदीप को छक्का लगाया और 19वें ओवर से 11 रन आए. इसके बाद हार्दिक ने 4 रन दिए. जेसन रॉय- 62 रन. जॉनी बेयरस्टो- 78 रन.
100 up for England
BairstowHalf-century next for Roy? #CWC19 | #ENGvIND | #WeAreEngland | #TeamIndia pic.twitter.com/RiYESfdtqT
— ICC (@ICC) June 30, 2019
इंग्लैंड 97/0 (11-15 ओवर)
11 ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद को अंपायर ने वाइड दिया जिसमें रॉय आउट थे, लेकिन टीम इंडिया ने रीव्यू नहीं लिया. इसके बाद रॉय ने हार्दिक के पहले ओवर में छक्का और चौका लगाया. इसके बाद चहल ने तन रन दिए. फिर बेयरस्टो ने हार्दिक को पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए. 14वें ओवर में चहल को बेयरस्टो को एक छक्का और चौका लगाया. ओवर में 11 रन आए. उसके बाद कुलदीप के ओवर में दो चौके के साथ 13 रन गए. जेसन रॉय- 44 रन. जॉनी बेयरस्टो- 48 रन.
इंग्लैंड 47/0 (6-10 ओवर)
छठा ओवर युजवेंद्र चहल ने फेंका. चहल के पहले ओवर में 7 रन गए जिसमें बेयरस्टो का चौका शामिल था. 7वें ओवर में बुमराह ने दो रन दिए. इसके बाद चहल के ओवर में रॉय ने दो चौके निकाले. बुमराह ने 9वां ओवर मेडन फेंका. इसके बाद शमी ने केवल एक रन दिया. यह शमी का पहला ओवर था जिसमें चौका नहीं गया जेसन रॉय- 20 रन. जॉनी बेयरस्टो- 25 रन.
Plenty of near misses but no breakthrough yet for India, and Jason Roy and Jonny Bairstow are just getting into their groove
46/0 (8 overs)
Follow all the action today on the #CWC19 app
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/wdXYudzHKj— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
इंग्लैंड 28/0 (1-5 ओवर)
मोहम्मद शमी ने पहली गेंद वाइड फेंकी. इसके बाद रॉय ने ओवर में दो चौके निकाले. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. इसके बाद शमी के ओवर में बेयरस्टो के बल्ले से चौका निकाला. चौथे ओवर में बेयरस्टो ने बुमराह को चौका लगाया. 5वें ओवर में शमी की गेंदों से 9 रन आए जिसमें एक चौका भी शामिल रहा. जेसन रॉय- 9 रन. जॉनी बेयरस्टो- 17 रन.
इंग्लैंड की पारी की शुरूआत जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने की. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका.
ये बदलाव हुए हैं दोनों टीमों में
टीम इंडिया में केवल एक बदलाव किया गया है. विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय की वापसी हुई है. वहीं मोईन अली की जगह लियाम प्लंकट को टीम में शामिल किया गया है.
कैसे है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक सात मैच हुए हैं. इनमें से तीन मैच भारत और तीन इंग्लैंड ने जीते हैं. एक मैच टाई रहा है. इंग्लैंड ने विश्व कप में पिछली बार भारत को 1992 में हराया था. वहीं दोनों टीमों ने अब तक 99 मैचों में से 53 टीम इंडिया ने और 41 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की.
मौसम और पिच
बर्मिंघम में रविवार को बारिश होने की संभावना नहीं है. जबकि बादल छाए रहेंगे. पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी लेकिन यहां ज्यादातर पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती है. पिच को बैटिंग के लिए मुफीद माना जा रहा है. पिच पर सूखी घास है स्पिनर्स को दूसरी पारी में मदद मिल सकती है. इस तरह दूसरी पारी में बॉलिंग करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
इंग्लैंड: इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.