वर्ल्ड कप में अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को मिली ये सजा
trendingNow1546535

वर्ल्ड कप में अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को मिली ये सजा

ब्रेथवेट से जुड़ी यह घटना तब घटी जब उन्होंने गेंदबाजी के दौरान वाइड दिये जाने का अंपायर के फैसले का विरोध किया था.

वर्ल्ड कप में अंपायर से भिड़ना पड़ा महंगा, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को मिली ये सजा

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट पर भारत के खिलाफ गुरूवार को खेले गये आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) मैच में अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा.

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘ब्रेथवेट पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.8 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने’ से संबंधित है.’’

इसके अलावा ब्रेथवेट के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक जुड़ गया है जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है. ब्रेथवेट के अब दो डिमैरिट अंक हैं.

ब्रेथवेट से जुड़ी यह घटना मैच के 42वें ओवर में घटी जब उन्होंने गेंदबाजी के दौरान वाइड दिये जाने का अंपायर के फैसले का विरोध किया था.

ब्रेथवेट ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्राड द्वारा लगाया गया था. इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ीं.

इस मुकाबले में भारत ने गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज पर 125 रन की एकतरफा जीत दर्ज करके विश्व कप सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.

पाकिस्तान को शुरुआती मैच में हराने के बाद वेस्टइंडीज ने अगले पांच मैच गंवा दिये जिससे वह अफगानिस्तान के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई.

Trending news