IPL-12: कैगिसो रबाडा की पीठ दर्द ने बढ़ाई दक्षिण अफ्रीका की चिंता, स्कैन रिपोर्ट मांगी
Advertisement
trendingNow1522646

IPL-12: कैगिसो रबाडा की पीठ दर्द ने बढ़ाई दक्षिण अफ्रीका की चिंता, स्कैन रिपोर्ट मांगी

अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. उन्हें बुधवार को चेन्नई के खिलाफ आराम दिया गया था.  

दक्षिण की तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ. उन्होंने आईपीएल-12 में सबसे अधिक विकेट झटके हैं. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. सभी टीमों का ध्यान अब इसी टूर्नामेंट पर है. इस बीच, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने आईपीएल (IPL-12) में खेल रहे कगिसो रबाडा की स्कैन रिपोर्ट मांगी है. अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी और पिछला मैच नहीं खेले थे. उन्हें बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आराम दिया गया था.  

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि रबाडा की सभी जांच पूरी कर ली गई हैं और रिपोर्ट को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को भेज दिया गया है. अब रबाडा के आईपीएल में इस सीजन में बचे बाकी मैचों में खेलने का फैसला सीएसए को ही लेना है. 23 साल के कैगिसो रबाडा आईपीएल-12 के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने लीग में सबसे अधिक 25 विकेट झटके हैं. ऐसे मे अगर वे आईपीएल में आगे नहीं खेलते हैं, तो यह दिल्ली के लिए बड़ा झटका होगा. 

यह भी पढ़ें: IPL-12: आज मुंबई से भिड़ेगा हैदराबाद, जीतने पर लगा देगा प्लेऑफ की रेस पर ब्रेक

दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा, ‘रबाडा ने सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें असहतजा महसूस हो रही है. इसलिए हमने सभी टेस्ट करवाए हैं. हम अपने किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. विश्व कप को देखते हुए सीएसए भी हमारे संपर्क में है. हमने उनसे भी बात की. हमने अब उन्हें अपनी रिपोर्ट भेज दी है. वे उन रिपोर्ट की जांच करेंगे और आईपीएल में रबाडा के खेलने के बारे में फिर हमें जानकारी देंगे.’ 

उन्होंने कहा, ‘रबाडा को पीठ में दर्द की शिकायत थी. उन्हें लेकर जोखिम लेने का कोई मतलब नहीं है. हम यह भी मानते हैं कि यह साल विश्व कप का साल है इसलिए इस तरह के जोखिम नहीं लिए जा सकते.’ आईपीएल में रबाडा के अलावा कई प्रमुख दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर खेल रहे हैं. इनमें उसके कप्तान फाफ डू प्लेसी, इमरान ताहिर, क्विंटन डिकॉक और क्रिस मॉरिस शामिल हैं. इमरान ताहिर अब तक 13 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. वे सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 

Trending news