World Cup 2019: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर
Advertisement

World Cup 2019: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर

विश्व कप में बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से मात दी. 

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

नई दिल्ली/बर्मिंघम:  आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 268 रन पर समेटकर 28 रन से जीत दर्ज की. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 66 रन, मोहम्मद सैफुद्दीन ने 51 रन, शब्बीर रहमान ने 36 रन, और सौम्य सरकार ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए. युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया. 

02 July 2019
22:57 PM

बांग्लादेश 268/10 (48 ओवर)
48वें ओवर में बुमराह ने चौका खाने के बाद पहले रुबैल और फिर मुस्तफिजुर दोनों को तीन गेंदों के अंदर बोल्ड कर बांग्लादेश की पारी 286 पर समेट दी. मोहम्मद सैफुद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद लौटे.

22:47 PM

बांग्लादेश 279/8 (47 ओवर)
46वें ओवर में बुमराह के ओवर में सैफुद्दीन ने चौका लगाया. बुमराह के ओवर से 8 रन आए. 47वें ओवर में शमी को सैफुद्दीन ने चौका लगाया. शमी के ओवर में 7 रन आए. मोहम्मद सैफुद्दीन 45 रन. रूबैल हुसैन- 8 रन.

22:41 PM

बांग्लादेश 264/8 (45 ओवर)
45वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को छक्का लगाने के बाद मुशरफे मुर्तजा विकेट के पीछे धोनी को कैच देकर आउट हो गए. इसी ओवरमें सैफुद्दीन ने एक चौका भी लगाया. भुवी ने ओवर में 13 रन दिए. मोहम्मद सैफुद्दीन 38 रन. रूबैल हुसैन- 1 रन.

22:29 PM

बांग्लादेश 251/7 (44 ओवर)- शब्बीर रहमान आउट
43वें ओवर में भुवी ने 5 रन दिए. 44वें ओवर में बुमराह ने शब्बीर रहमान को बोल्ड कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी. शब्बीर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में बांग्लादेश के 250 रन पूरे हुए. मोहम्मद सैफुद्दीन 33 रन. मुशरफे मुर्तजा- 2 रन.

22:21 PM

बांग्लादेश 240/6 (42 ओवर)
41वें ओवर में चहल ने केवल चार रन दिए. इसके बाद शमी के ओवर में दो चौके सहित 11 रन आए. शब्बीर रहमान- 34 रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 29 रन.

22:12 PM

बांग्लादेश 225/6 (40 ओवर)
39वें ओवर में शब्बीर और सैफुद्दीन ने चहल को एक-एक चौका लगाया. इसके बाद हार्दिक ने अपने आखिरी ओवर में एक चौके सहित छह रन दिए. शब्बीर रहमान- 30 रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 19 रन.

22:00 PM

बांग्लादेश 208/6 (38 ओवर)
36वें ओवर में हार्दिक ने चौके के साथ 8 रन दिए. उसके बाद चहल ने केवल एक रन दिया. 38वें ओवर में शब्बीर और सैफुद्दीन ने शमी को दो-दो चौके लगाए. इसी ओवर में बांग्लादेश के 200 रन पूरे हुए. शब्बीर रहमान-24  रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 9 रन.

21:58 PM

बांग्लादेश 182/6 (35 ओवर)
35वें ओवर में बुमराह ने केवल तीन रन दिए. शब्बीर रहमान- 7 रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 1 रन.

21:46 PM

बांग्लादेश 179/6 (34 ओवर)- शाकिब आउट
हार्दिक ने बांग्लादेश को बड़ा झटका देते हुए शाकिब को दिनेश कार्तिक से कैच कराया. शाकिब 66 रन बनाकर आउट हुए. शब्बीर रहमान- 5 रन. मोहम्मद सैफुद्दीन 0 रन.

21:30 PM

बांग्लादेश 177/5 (33 ओवर)
31वें ओवर में शाकिब ने बुमराह को चौका लगाया. इसके बाद हार्दिक ने तीन रन दिए. 33वें ओवर में बुमराह ने मुसैद्दक हुसैन को बोल्ड कर दिया. शाकिब अल हसन- 65 रन. शब्बीर रहमान- 4 रन.

21:23 PM

बांग्लादेश 163/4 (30 ओवर)- लिटन दास आउट
29वें ओवर में भुवी ने 9 रन दिए. उसके बाद लिटन दास हार्दिक को छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक को कैच देकर पवेलियन वापस लौट गए. दास ने 22 रन बनाए. शाकिब अल हसन- 57 रन. मुसैद्दक हुसैन- 1 रन.

21:13 PM

बांग्लादेश 147/3 (28 ओवर)
26वें ओवर में शमी ने और फिर भुवी ने भी छह रन दिए. उसके बाद शाकिब ने हार्दिक को चौका लगाया और अपनी फिफ्टी पूरी की.  शाकिब अल हसन- 50 रन. लिटन दास- 14 रन.

20:58 PM

बांग्लादेश 127/3 (25 ओवर)
24वें ओवर में शमी ने चार रन दिए. उसके बाद चहल ने केवल दो रन दिए.  शाकिब अल हसन- 42 रन. लिटन दास- 3 रन.

20:54 PM

बांग्लादेश 121/3 (23 ओवर)- रहीम आउट
चहल ने रहीम को शमी से कैच कराया और बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिराया. रहीम 24 रन बनाकर आउट हुए. शाकिब अल हसन- 39 रन. 

20:46 PM

बांग्लादेश 116/2 (22 ओवर)
21वें ओवर में चहल ने 3 रन दिए. इसके बाद शाकिब ने हार्दिक को एक चौका लगाया. ओवर में 9 रन आए. शाकिब अल हसन- 38 रन. मुश्फिकुर रहीम- 20 रन.

20:41 PM

बांग्लादेश 104/2 (20 ओवर)
19वें ओवर में चहल ने दो चौकों के साथ 10 रन दिए. इसके बाद बांग्लादेश के 100 रन पूरे हुए. हार्दिक ने छह रन दिए. शाकिब अल हसन- 29 रन. मुश्फिकुर रहीम- 17 रन.

20:29 PM

बांग्लादेश 88/2 (18 ओवर)
17वें ओवर में चहल ने चार रन दिए. उसके बाद शाकिब ने हार्दिक को चौका लगाया. हार्दिक ने 9 रन दिए. शाकिब अल हसन- 24 रन. मुश्फिकुर रहीम- 6 रन.

20:24 PM

बांग्लादेश 75/2 (16 ओवर) - सौम्य सरकार आउट
16वें ओवर में हार्दिक ने वाइड गेंद फेंकने के बाद ही सौम्य सरकार को विराट कोहली से कैच करा दिया. सरकार 33 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक ने दो रन दिए. शाकिब अल हसन- 16 रन. मुश्फिकुर रहीम- 1 रन.

20:13 PM

बांग्लादेश 73/1 (15 ओवर)
शाकिब ने चहल का स्वागत चौके से किया. चहल के पहले ओवर में 6 रन आए. इसके बाद 14वें ओवर में सरकार ने दो चौके लगाए. फिर चहल ने चार रन दिए. सौम्य सरकार- 33 रन. शाकिब अल हसन- 16 रन.

20:03 PM

बांग्लादेश 53/1 (12 ओवर)- बांग्लादेश के 50 रन पूरे
11वें ओवर में बुमराह ने शाकिब को एक चौका लगाया. फिर शमी की पहली गेंद पर ही सरकार ने चौका लगाया और बांग्लादेश के 50 रन पूरे हुए. इसके बाद टीम इंडिया ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर रीव्यू गंवा दिया. सौम्य सरकार- 22 रन. शाकिब अल हसन- 7 रन.

19:58 PM

बांग्लादेश 40/1 (10 ओवर) - तमीम आउट
टीम इंडिया को पहली सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई. उन्होंने तमीम इकबाल को बोल्ड किया. तमीम 22 रन बनाकर आउट हुए. सौम्य सरकार- 16 रन. शाकिब अल हसन- 1 रन.

19:49 PM

बांग्लादेश 38/0 (9 ओवर)
शमी के पहले ओवर में सरकार ने एक चौका लगाया. ओवर में छह रन गए. इसके बाद भुवी ने चार रन दिए. तमीम इकबाल- 22 रन. सौम्य सरकार- 15 रन. 

19:38 PM

बांग्लादेश 28/0 (7 ओवर)
छठे ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर ओवर थ्रो के कारण 5 रन आए. इसके बाद 7वें ओवर में भुवनेश्वर ने चार रन दिए.  तमीम इकबाल- 20 रन. सौम्य सरकार- 7 रन.

19:30 PM

बांग्लादेश 18/0 (5 ओवर)
चौथे ओर में बुमराह ने वापसी कर मेडन ओवर फेंका. इसके बाद भुवी ने केवल दो रन दिए. तमीम इकबाल- 16 रन. सौम्य सरकार- 2 रन. 

19:26 PM

बांग्लादेश 16/0 (3 ओवर)
दूसरे ओवर में बुमराह को तमीम ने दो चौके लगाए. इसके बाद भुवी के ओवर में भी तमीम ने एक चौका लगाया. ओवर से  तमीम इकबाल- 15 रन. सौम्य सरकार- 1 रन. 

19:24 PM

बांग्लादेश 1/0 (1 ओवर)
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. तमीम इकबाल- 1 रन. सौम्य सरकार- 0 रन. 

18:52 PM

बांग्लादेश की पारी शुरू
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने की. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका.

18:39 PM

भारत 314/9 (50 ओवर) - धोनी सहित गिरे तीन विकेट
49वें ओवर में धोनी ने दो चौके लगाए और ओवर से 11 रन निकाले. आखिरी ओवर में धोनी ने पहली दो गेंदें डॉट गेंद खेलने के बाद धोनी ने मुस्तफिजुर की गेंद पर शाकिब को कैच दे दिया. धोनी ने 35 रन बनाए. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार रन आउट हो गए. भुवी ने दो रन बनाए. इसके बाद आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी भी बोल्ड हो गए. शमी ने एक रन बनाया. बुमराह कोई गेंद नहीं खेल सके.

18:34 PM

भारत 300/6 (48 ओवर)- दिनेश कार्तिक आउट
 मुस्तफिजुर ने दिनेश कार्तिक को स्लोअर बाउंसर पर मुसैद्दक हुसैन के हाथों लपकवाया. कार्तिक ने 8 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया के 300 रन पूरे हुए. एमएस धोनी- 24 रन. भुवनेश्वर कुमार- 1 रन.

18:25 PM

भारत 297/5 (47 ओवर)
46वें ओवर में धोनी ने मुस्तफिजुर को पहली गेंद पर चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन आए. इसके बाद सैफुद्दीन के ओवर में दिनेश कार्तिक ने एक चौका निकाला.  एमएस धोनी- 88 रन. दिनेश कार्तिक- 8 रन.

18:18 PM

भारत 279/5 (45 ओवर)
45 ओवर की पहली गेंद पर पंत ने डीप मिड विकेट पर मुसैद्दक हुसैन को कैच दिया. पंत ने 41 गेंदों में 48 रन बनाए. शाकिब ने दो रन दिए. एमएस धोनी- 11 रन. दिनेश कार्तिक- 1 रन.

18:14 PM

भारत 277/4 (44 ओवर)
43वें ओवर में शाकिब ने तीन रन दिए. रुबैल को धोनी ने चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन आए. ऋषभ पंत- 48 रन. एमएस धोनी- 10 रन.

18:00 PM

भारत 265/4 (42 ओवर)
41वें ओवर में शाकिब ने चार रन दिए. इसके बाद पंत ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. इस ओवर से कुल 10 रन आए. ऋषभ पंत- 44 रन. एमएस धोनी- 6 रन.

17:56 PM

भारत 251/4 (40 ओवर)
इस ओवर में पंत ने सैफुद्दीन को लगातार तीन चौके लगाए. इस ओवर में टीम इंडिया के 250 रन पूरे हुए. ऋषभ पंत- 36 रन. एमएस धोनी- 1 रन.

17:41 PM

भारत 237/4 (39 ओवर) विराट- हार्दिक आउट
38वें ओवर में पंत ने सौम्य सरकार को चौका लगाया. सरकार के ओवर से 10 रन आए. इसके बाद विराट कोहली मुस्तफिजुर की गेंद पर डीप मिडविकेट पर रुबैल को कैच दे बैठे.  विराट 26 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में हार्दिक पांड्या का कैच सौम्य सरकार ने पकड़ा और हार्दिक को बिना खाता खोले पवेलियन जाना पड़ा. ऋषभ पंत- 23 रन. एमएस धोनी- 0 रन.

17:34 PM

भारत 227/2 (37 ओवर)
36वें ओवर में सौम्य सरकार ने छह रन दिए. उसके बाद पंत और विराट दोनों ने शाकिब को एक-एक चौका लगाया. विराट कोहली- 23 रन. ऋषभ पंत- 16 रन.

17:24 PM

भारत 211/2 (35 ओवर)
34वें ओवर में मुसैद्दक हुसैन के ओवर में पहले पंत एलबीडब्लू की अपील पर बचे उसके बाद पंत ने एक शानदार छक्का लगाया. और टीम इंडिया के 200 रन पूरे किए. इसके बाद रुबैल ने विराट को चौके साथ 7 रन दिए.  विराट कोहली- 14 रन. ऋषभ पंत- 9 रन.

17:17 PM

भारत 196/2 (33 ओवर)- केएल राहुल आउट
रुबैल ने विराट से चौका खाकर केएल राहुल को विकेट के पीछे रहीम से कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया राहुल ने 77 रन बनाए. विराट कोहली- 9 रन. ऋषभ पंत- 1 रन.

17:10 PM

भारत 190 (32 ओवर)
31वें ओवर में रुबैल ने तीन रन बनाए. इसके बाद सौम्य सरकार ने छह रन दिए. केएल राहुल- 77 रन. विराट कोहली- 4 रन.

17:07 PM

भारत 181/1 (30 ओवर)- रोहित आउट
सेंचुरी लगाने के बाद रोहित ने चौका लगाया ही था और अगली ही गेंद पर वे लिटन दास को कैच देकर आउट हो गए. रोहित ने 104 रन बनाए. केएल राहुल- 72 रन. विराट कोहली- 0 रन.

16:59 PM

भारत 176/0 (29 ओवर)- रोहित की सेंचुरी
28वें ओवर में सौम्य सरकार ने चार रन दिए. उसके बाद  शाकिब के ओवर में रोहित ने टूर्नामेंट का चौथा शतक पूरा किया. इससे पहले विश्व कप में कुमार संगकारा यह कारनामा कर चुके हैं.  रोहित शर्मा- 100 रन. केएल राहुल- 71 रन. 

16:47 PM

भारत 162/0 (25 ओवर)
रूबैल ने इस ओवर में केवल चार रन दिए. रोहित शर्मा- 92 रन. केएल राहुल- 66 रन. 

16:44 PM

भारत 169/0 (27 ओवर)
सौम्य सरकार ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. इसके बाद शाकिब ने 5 रन दिए. रोहित शर्मा- 96 रन. केएल राहुल- 69 रन. 

16:36 PM

भारत 158/0 (24 ओवर)
23 वें ओवर में रोहित ने रूबैल को चौका लगाया. इस ओवर में 8 रन आए. इसी ओवर में रोहित टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए. उसके बाद रोहित ने मुसैद्दक को छक्का लगाया. और टीम इंडिया के 150 रन पूरे किए.  रोहित शर्मा- 91 रन. केएल राहुल- 63 रन. 

16:27 PM

भारत  139/0 (22 ओवर)
21वें ओवर में रुबैल ने चार रन दिए. इसके बाद रोहित ने मुसैद्दक को चौका और छक्का लगाया.  रोहित शर्मा- 75 रन. केएल राहुल- 60 रन. 

16:24 PM

भारत 122/0 (20 ओवर)
मुसैद्दक ने इस ओवर में 5 रन दिए. रोहित शर्मा- 61 रन. केएल राहुल- 57 रन. 

16:19 PM

भारत 117/0 (19 ओवर)- केएल राहुल की फिफ्टी
19वें ओवर में केएल राहुल ने रुबैल के पहले ओवर में चौका लगाया और उसके बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. इस ओवर में केएल ने एक और चौका लगाया. ओवर से 12 रन आए. रोहित शर्मा- 58 रन. केएल राहुल- 55 रन. 

16:11 PM

भारत 105/0 (18 ओवर)- टीम इंडिया 100 के पार
18वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. मुसैद्दक ने अपने पहले ओवर में 6 रन दिए. रोहित शर्मा- 57 रन. केएल राहुल- 44 रन. 

16:07 PM

भारत 99/0 (17 ओवर)
16वें ओवर में राहुल ने अपने हाथ खोले और मुर्तजा को एक छक्का लगाया. मुर्तजा के ओवर से 10 रन आए. उसके बाद राहुल ने शाकिब को तेज शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन सफल न हो सके. शाकिब के ओवर में केवल दो रन आए. रोहित शर्मा- 53 रन. केएल राहुल- 42 रन. 

16:02 PM

भारत 87/0 (15 ओवर) - रोहित की फिफ्टी
15वें ओवर में रोहित ने शाकिब को छक्का लगाने के बाद अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित शर्मा- 51 रन. केएल राहुल- 32 रन.

15:54 PM

भारत 78/0 (14 ओवर)
शाकिब ने 13वें ओवर में केवल एक रन दिया. इसके बाद मुर्तजा के ओवर में चार रन निकले. रोहित शर्मा- 43 रन. केएल राहुल- 31 रन. 

15:50 PM

भारत 73/0 (12 ओवर)
शाकिब ने अपने पहले ओवर में दो रन दिए. इसके बाद मुर्तजा ने भी दो रन दिए.  रोहित शर्मा- 40 रन. केएल राहुल- 29 रन. 

15:47 PM

भारत 69/0 (10 ओवर)
मुर्तजा के ओवर में रोहित और राहुल ने एक-एक चौका निकाला. रोहित शर्मा- 38 रन. केएल राहुल- 28 रन. 

15:35 PM

भारत 59/0 (9 ओवर)- टीम इंडिया के 50 रन.
8वें ओवर में केएल राहुल ने सैफुद्दीन को दो चौके लगाए. इसके अगले ओवर में रोहित ने मुस्तफिजुर को चौका लगाकर टीम इंडिया के 50 रन पूरे किए. इस ओवर में रोहित ने कुल दो चौके निकाले. रोहित शर्मा- 33 रन. केएल राहुल- 23 रन. 

15:24 PM

भारत 36/0 (7 ओवर)
छठे ओवर में रोहित ने सैफुद्दीन को छक्का लगाया. फिर 7वें ओवर में रोहित ने मुस्तफिजुर को चौका लगाया. रोहित शर्मा- 23 रन. केएल राहुल- 11 रन. 

15:15 PM

भारत 21/0 (5 ओवर)
चौथे ओवर में केएल ने सैफुद्दीन को चौका लगाया. इसके बाद मुस्तिफिजुर के ओवर में तमीम इकबाल ने रोहित शर्मा का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया. रोहित शर्मा- 11 रन. केएल राहुल- 8 रन. 

15:09 PM

भारत 14/0 (3 ओवर)
दूसरे ओवर में सैफुद्दीन ने केवल एक रन दिया. इसके बाद मुस्तफिजुर ने तीन रन दिए. रोहित शर्मा- 9 रन. केएल राहुल- 4 रन. 

15:02 PM

भारत 10/0 (1 ओवर)
पहले ओवर में रोहित ने छक्का लगाया. इस ओवर से 10 रन आए. रोहित शर्मा- 8 रन. केएल राहुल- 1 रन. 

14:10 PM

टीम इंडिया की पारी शुरू
टीम इंडिया की पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की. बांग्लादेश की गेंदबाजी की शुरुआत मुशरफे मुर्तजा ने की.

Trending news