विश्व कप में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली/लीड्स: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया. अफागनिस्तान से मिले 228 रन के टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ने 49.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 230 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने 49 रन, बाबर आजम ने 45 रन और इमाम उल हक ने 36 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट और राशिद खान ने एक विकेट लिया.