WORLD CUP 2019: ENG vs AFG मैच में इंग्लैंड की 150 रन से बड़ी जीत
Advertisement

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG मैच में इंग्लैंड की 150 रन से बड़ी जीत

विश्व कप में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच में इंग्लैंड ने 150 रन से जीत दर्ज की. 

WORLD CUP 2019: ENG vs AFG मैच में इंग्लैंड की 150 रन से बड़ी जीत
LIVE Blog

नई दिल्ली/मैनचैस्टर: इंग्लैंड और अफगानिस्तान (England vs Afghanistan) के बीचआईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019)  के मुकाबला में  इंग्लैंड ने 150 रन की बड़ी जीत दर्ज की. जबान इंग्लैंड ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148 रनों की तूफानी पारी के दम पर 397 रन का पहाड़ खड़ा किया जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 8 विकेट खोकर 247 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 76 रन, रहमत शाह ने 46 और असगर अफगान ने 44 रनों की पारी खेली.  इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने 3-3 विकेट लिए. मार्क वुड ने दो विकेट लिए.

18 June 2019
22:43 PM

अफगानिस्तान 247/8 (50 ओवर)
48वें ओवर में आर्चर ने चार रन दिए. उसके बाद मार्क वुड को राशिद खान ने चौका लगाया. आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर ने राशिद खान को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया. राशिद खान- 0 रन. इकरम अली- 1 रन.

22:26 PM

अफगानिस्तान 235/7 (47 ओवर)
47वें ओवर में मार्क वुड ने नजीबुल्लाह को 15 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. राशिद खान- 0 रन. इकरम अली- 1 रन.

22:19 PM

अफगानिस्तान 234/6 (46 ओवर)
46वें ओवर में जोफ्रा आर्चर को चौका लगाने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी 76 के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.  नजीबुल्लाह- 15 रन. राशिद खान 0 रन. 

22:13 PM

अफगानिस्तान 227/5 (45 ओवर)
44वें ओवर में नजीबुल्लाह ने वोक्स को छक्का लगाया. 45वें ओवर में मार्क वुड ने 5 रन दिए. 

22:05 PM

अफगानिस्तान 212/5 (43 ओवर)
42वें ओवर में वोक्स ने चार रन दिए. उसके बाद मोहम्मद नबी  आदिल राशिद की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए. नबी ने 9 रन बनाए.  हशमतुल्लाह शाहिदी- 67 रन. नजीबुल्लाह- 2 रन.

21:56 PM

अफगानिस्तान 204/4 (41 ओवर)
41वें ओवर में अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा. असगर अफगान आदिल राशिद की गेंद पर स्लिप पर जो रूट को कैच देकर आउट हुए. असगर ने 44 रनों की पारी खेली. इसके बाद मोहम्मद नबी ने अपनी पहली ही गेंद पर आदिल राशिद को छक्का लगाया और अपनी टीम के 200 रन पूरे किए. हशमतुल्लाह शाहिदी- 64 रन. मोहम्मद नबी- 6 रन.

21:54 PM

अफगानिस्तान 196/3 (40 ओवर)
39वें ओवर में आदिल राशिद ने 6 रन दिए. उसके बाद वोक्स ने 40वें ओवर में दो रन दिए. हशमतुल्लाह शाहिदी- 63 रन. असगर अफगान 43 रन. 

21:41 PM

अफगानिस्तान 188/3 (38 ओवर)
36वें ओवर में शाहिदी ने आर्चर को एक चौका लगाया. उसके बाद असगर ने आदिल राशिद को चौका लगाया. 38वें ओवर में मार्क वुड ने तीन रन दिेए. हशमतुल्लाह शाहिदी- 57 रन. असगर अफगान 41 रन. 

21:26 PM

अफगानिस्तान 172/3 (35 ओवर)
34वें ओवर में असगर ने आर्चर को चौका लगाया. इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने आदिल राशिद को चौका लगाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. हशमतुल्लाह शाहिदी- 52 रन. असगर अफगान 31 रन. 

21:14 PM

अफगानिस्तान  153/3 (33 ओवर)
31वें ओवर में आदिल राशिद ने एक रन दिया. इसके बाद शाहिदी ने मार्क वु़ड को एक चौका और एक छक्का लगाया. इस ओवर में 14 रन आए. 33वें ओवर में आदिल राशिद शाहीदी और असगर ने एक-एक छक्का लगाया और अफगानिस्तान के 150 रन पूरे हुए.  हशमतुल्लाह शाहिदी- 45 रन. असगर अफगान 22 रन.

21:05 PM

अफगानिस्तान  125/3 (30 ओवर)
29वें ओवर में असगर अफगान ने आदिल राशिद को एक चौका और एक छक्का लगाया. ओवर में 12 रन आए. 30वें ओवर में मार्क वुड की बाउंसर शाहीदी के हेलमेट पर लगी. हशमतुल्लाह शाहिदी- 25 रन. असगर अफगान 14 रन.

20:58 PM

अफगानिस्तान  110/3 (28 ओवर)
26वें ओवर में मार्क वु़ड ने एक रन दिया. फिर आदिल राशिद ने तीन रन दिए. उसके बाद 28वें ओवर में वुड ने दो रन दिेए. हशमतुल्लाह शाहिदी- 22 रन. असगर अफगान 2 रन.

20:53 PM

अफगानिस्तान  104/3 (25 ओवर)
24वें ओवर में स्टोक्स ने दो रन दिए. उसके बाद आदिल राशिद ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गिराया. शाह 74 गेंदों में 46 रन देकर बेयस्टो को कैच देकर आउट हुए.  हशमतुल्लाह शाहिदी- 16 रन. असगर अफगान 0 रन.

20:33 PM

अफगानिस्तान  100/2 (23 ओवर)
21 वें ओवर में रहमत ने मोईन अली को चौका लगाया. उसके अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने 4 रन दिए. 23वें ओवर में अफागानिस्तान के 100 रन पूरे हुए. मोईन अली ने दो रन दिए. रहमत शाह- 44 रन. हशमतुल्लाह शाहिदी- 16 रन.

20:23 PM

अफगानिस्तान 86/2 (20 ओवर)
19वें ओवर में मोईन अली को रहमत ने चौका लगाया. इसके बाद स्टोक्स ने तीन रन दिए. रहमत शाह- 34 रन. हशमतुल्लाह शाहिदी- 12 रन.

20:11 PM

अफगानिस्तान 78/2 (18 ओवर)
मार्क वुड ने 16वां ओवर मेडन फेंका. इसके बाद रहमत शाह ने मोईन अली को छक्का लगाया.18वें ओवर में बेन स्टोक्स ने केवल 3 रन दिए. रहमत शाह- 27 रन. हशमतुल्लाह शाहिदी- 11 रन.

20:00 PM

अफगानिस्तान 66/2 (15 ओवर)
13वें ओवर में मोईन अली 4 रन दिए. 14वें ओवर में शाहीदी ने मार्क वुड को चौका लगाया. उसके बाद 15वें ओवर में मोईन अली ने चार रन दिए. रहमत शाह- 18 रन. हशमतुल्लाह शाहिदी- 8 रन.

19:55 PM

अफगानिस्तान 53/2 (12 ओवर)
11वें ओवर में मोईन अली ने 3 रन दिए. इसके अगले ओवर में अफगानिस्तान के 50 रन पूरे होने के बाद मार्क वुड ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई और नईब को जोस बटलर के हाथों कैच कराया. रहमत शाह- 14 रन. हशमतुल्लाह शाहिदी- 0 रन.

19:44 PM

अफगानिस्तान 48/1 (10 ओवर)
9वें ओवर में नईब ने वोक्स को दो चौके लगाए. 10वें ओवर में आर्चर ने तीन रन दिए. गुलबदीन नईब-36 रन. रहमत शाह- 10 रन.

19:33 PM

अफगानिस्तान 35/1 (8 ओवर)
छठे ओवर में नईब ने जोफ्रा आर्चर को एक छक्का और दो चौके लगाए. ओवर में 15 रन आए. 7वें ओवर में वोक्स ने छह रन दिए. 8वें ओवर में आर्चर ने केवल एक रन दिया. गुलबदीन नईब-26 रन. रहमत शाह- 7 रन.

19:16 PM

अफगानिस्तान 13/1 (5 ओवर) 
तीसरे ओवर में क्रिस वोक्स ने तीन रन दिए. चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने तीन रन दिए. पांचवे ओवर में रहमत शाह ने वोक्स को चौका लगाया उसी ओवर में बेयरस्टो रहमत शाह का कठिन कैच पहली स्लिप पर नहीं ले सके. गुलबदीन नईब- 6 रन. रहमत शाह- 6 रन.

19:14 PM

अफगानिस्तान 4/1 (2 ओवर) 
अफगानिस्तान को पहला झटका दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने नूर अली को शून्य पर बोल्ड कर दिया. गुलबदीन नईब- 3 रन. रहमत शाह- 0 रन.

19:13 PM

अफगानिस्तान 1/0 (1 ओवर) 
क्रिस वोक्स ने अपने पहले ओवर में केवल एक रन दिया. नूर अली- 0 रन कप्तान गुलबदीन नईब- 0 रन. 

18:34 PM

अफगानिस्तान की पारी शुरू
अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत नूर अली और कप्तान गुलबदीन नईब ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका. 

18:23 PM

इंग्लैंड 397/6 (50 ओवर)
49वें ओवर में मोईन अली ने राशिद खान को दो छक्के लगाए और आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स को दौलत जादरान ने बोल्ड कर दिया. स्टोक्स ने दो रन बनाए. इसके बाद मोईन अली ने एक चौका और दो छक्के लगाया. मोईन अली- 31 रन. क्रिस वोक्स- 1 रन 

18:18 PM

इंग्लैंड 364/5 (48 ओवर)
48वें ओवर में दौलत जादरान ने जोस बटलर को केवल दो रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच करा दिया. नबी ने ओवर में 5 रन दिए.  बेन स्टोक्स- 1 रन.  मोईन अली- 1 रन

18:06 PM

इंग्लैंड 359/4 (47 ओवर)
46वें ओवर में  दौलत जादरान को रूट ने एक चौका और एक छक्का लगाया और उसके बाद मोर्गन ने छक्का लगाकर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के एरॉन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. 47वें ओवर में नईब को दो छक्के लगाकर मोर्गन इस विश्व कप में सबसे ज्यादा (16) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए उसके बाद जो रूट रहमत शाह को अपना कैच दे बैठे. रूट ने 88 रनों की पारी खेली फिर मोर्गन ने तीसरा छक्का भी लगाया और आखिरी गेंद पर वे 148 रन बनाकर वे भी रहमत शाह को कैच देकर आउट हुए. इयोन मोर्गन- 148 रन. जोस बटलर 0 रन. 

17:58 PM

इंग्लैंड 323/2 (45 ओवर)
44वें ओवर में जो रूट ने नईब को चौका लगाया और इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए. 45वें ओवर में राशिद खान को मोर्गन ने दो और रूट ने एक छक्का लगाया. जो रूट- 83 रन. इयोन मोर्गन- 118 रन. 

17:43 PM

इंग्लैंड 293/2 (43 ओवर)
41वें ओवर में मोर्गन ने नबी को दो छक्के लगाए. मुजीब ने 42वें ओवर में 3 रन दिए. 43वें ओवर में मोर्गन ने राशिद खान को तीन छक्के लगाकर विश्व कप चौथा सबसे तेज शतक पूरा किया.   जो रूट- 70 रन. इयोन मोर्गन- 101 रन. 

17:39 PM

इंग्लैंड 255/2 (40 ओवर)
मोर्गन ने मुजीब को एक छक्का और एक चौका लगाया. इसी ओवर में इंग्लैंड ने 250 रन पूरे किए. जो रूट- 65 रन. इयोन मोर्गन- 56 रन. 

 

17:31 PM

इंग्लैंड 241/2 (39 ओवर)
37वें ओवर में जो रूट ने दौलत जादरान को एक चौका लगाया. ओवर में 11 रन आए. इसके अगले ओवर में मुजीब ने चार रन दिए. 39वें ओवर में मोर्गन ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी केवल 36 गेंदों में पूरी की. नबी ने इस ओवर में 9 रन दिए. जो रूट- 65 रन. इयोन मोर्गन- 56 रन. 

17:26 PM

इंग्लैंड 217/2 (36 ओवर)
36वें ओवर में राशिद खान के ओवर में दौलत जादरान ने मोर्गन का कैच डीप मिड विकेट पर छोड़ा उसके बाद मोर्गन ने राशिद को दो छक्के लगाए. ओवर में 18 रन निकले. जो रूट- 53 रन. इयोन मोर्गन- 44 रन. 

17:23 PM

इंग्लैंड 199/2 (35 ओवर)
34वें ओवर में राशिद खान ने 7 रन दिए. उसके बाद दौलत जादरान ने 3 रन दिए. जो रूट- 53 रन. इयोन मोर्गन- 26 रन.

17:01 PM

इंग्लैंड 189/2 (33 ओवर)
31वें ओवर में नबी ने 4 रन दिए. उसके बाद कप्तान इयोन मोर्गन ने कप्तान नईब को लगातार दो छक्के लगाए. उस ओवर में 15 रन गए. उसके बाद नबी के ओवर में मोर्गन ने चौका लगाया. उसी ओवर में जो रूट ने अपने 50 रन पूरे गिए. जो रूट- 50 रन. इयोन मोर्गन- 19 रन. 

16:56 PM

इंग्लैंड 164/2 (30 ओवर)
28वें ओवर में नईब ने तीन रन दिए. इसके बाद मुजीब ने 5 रन दिए. अफगानिस्तान को दूसरी सफलता 30वें ओवर में मिली जब जॉनी बेयरस्टो कप्तान नईब को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठे. बेयरस्टो 99 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट- 45 रन. इयोन मोर्गन- 0 रन. 

16:42 PM

इंग्लैंड 155/1 (27 ओवर)
26वें ओवर में बेयरस्टो ने राशिद खान को चौका लगाने के बाद अगले ओवर में नबी को छक्का लगाया और इंग्लैंड के 150 रन पूरे किए.  जॉनी बेयरस्टो- 86 रन , जो रूट- 40 रन.

16:39 PM

इंग्लैंड 1/139 (25 ओवर)
24वें ओवर में बेयरस्टो ने राशिद को एक चौका और छक्का लगाया. राशिद ने इस ओवर में 14 रन दिए. बेयरस्टो ने इसके बाद नईब के ओवर में ही चौका लगाया. जॉनी बेयरस्टो- 74 रन , जो रूट- 37 रन.

16:26 PM

इंग्लैंड 118/1 (23 ओवर)
21वें ओवर में राशिद खान और उसके अगले ओवर में नईब ने 3-3 रन दिए. 23वें ओवर में नबी ने छह रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 56 रन , जो रूट- 34 रन.

16:14 PM

इंग्लैंड 106/1 (20 ओवर)
19वां ओवर राशिद खान का पहला ओवर रहा. इस ओवर में राशिद खान ने 6 रन दिए. इसके बाद 20वें ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे हुए. इसी ओवर में बेयरस्टो ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. 
जॉनी बेयरस्टो- 52 रन , जो रूट- 26 रन.

16:01 PM

इंग्लैंड 92/1 (18 ओवर)
16वें ओवर में नईब ने तीन रन दिए. इसके बाद रूट ने रहमत शाह के ओवर में एक चौका लगाया. 18वें ओवर में बेयरस्टो ने नईब को चौका लगाया. जॉनी बेयरस्टो- 43 रन , जो रूट- 21 रन.

15:56 PM

इंग्लैंड 72/1 (15 ओवर)
14वें ओवर में बेयस्टो ने रहमत शाह को छक्का लगाया जो इंग्लैंड का पहला छक्का रहा. 15वें ओवर में नईब ने चार रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 34 रन , जो रूट- 10 रन.

15:40 PM

इंग्लैंड 60/1 (13 ओवर)
11वें ओवर में मुजीब ने दो रन दिए. 12वें ओवर में नबी को बोयरस्टो और रूट ने एक-एक चौका लगाया. इसी ओवर में इंग्लैंड के 50 रन पूरे हुए. इसके बाद कप्तान नईब ने केवल एक रन दिया. जॉनी बेयरस्टो- 25 रन , जो रूट-7 रन.

15:34 PM

इंग्लैंड 46/1 (10 ओवर)
9वें ओवर में मुजीब ने केवल दो रन दिए. दसवें ओवर में दौलत जादरान ने जेम्स विंस को मुजीब के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेजा. विंस ने 31 गेंदों में 26 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो- 16 रन , जो रूट- 1 रन.

15:20 PM

इंग्लैंड 40/0 (8 ओवर)
छठे ओवर में दौलत जादरान को बेयरस्टो और विंस ने एक-एक चौका लगाया और ओवर से दस रन बटोरे. 7वें ओवर में मुजीब ने केवल दो रन दिए. उसके बाद विंस ने दौलत को एक चौका लगाया. इसी ओवर में कप्तान नबी विंस का मुश्किल कैच नहीं ले पाए. जॉनी बेयरस्टो- 16 रन , जेम्स विंस- 23 रन.

15:14 PM

इंग्लैंड 20/0 (5 ओवर)
चौथे ओवर में दौलत जादरान ने केवल एक रन दिया. इसके बाद बेयरस्टो ने मुजीब के ओवर में अपना पहला चौका लगाया. जॉनी बेयरस्टो- 11 रन , जेम्स विंस- 9 रन.

15:05 PM

इंग्लैंड 14/0 (3 ओवर)
दूसरे ओवर में जेम्स विंसने दौलत जादरान को चौका लगाकर इंग्लैंड के लिए पहला चौका लगाया. तीसरे ओवर में मुजीब ने तीन रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 5 रन , जेम्स विंस- 9 रन.

15:04 PM

इंग्लैंड 4/0 (1 ओवर)
मुजीब उर रहमान ने 4 रन दिए. जॉनी बेयरस्टो- 0 रन , जेम्स विंस-4 रन.

14:53 PM

इंग्लैंड की पारी शुरू
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत ज़नी बेयरस्टो के साथ जेम्स विंस ने की. अफगानिस्तान के लिए पहला ओवर मुजीब उर रहमान ने फेंका.

14:52 PM

इंग्लैंड ने दो और अफगानिस्तान ने तीन बदलाव किए अपनी टीम में
इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय की जगह जेम्स विंसे और लियाम प्लंकट की जगह मोईन अली को शामिल किया गया है. अफगानिस्तान की टीम में तीन बदलाव हुए हैं.  हजरतुल्लाह जाजई, अफताब आलम, हामिद हसन,की जगह दौलत, नजीबुल्लाह और मुजीब उर रहमान को जगह मिली है. 

Trending news