कार्डिफ: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां मैच कार्डिफ के सोफिया मैदान पर इंग्लैंड और बांगलादेश ( England vs Bangladesh) के बीच एकतरफा रहा. पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 386 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 153 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके जवाब में बांग्लादैश की पूरी टीम 48.5 ओवर में ही 280 के स्कोर पर ही सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड ने 106 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की.
8 जून 2019, 22:50 बजे
बांग्लादेश 280/10 (48.5)
बांग्लादेश का आखिरी विकेट मुस्तफिजुर के रूप में गिरा. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने शून्य पर बोल्ड किया. उससे पहले आर्चर ने मेहदी हसन विकेट के पीछे बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाया.मेहदी 12 रन बनाकर आउट हुए.
8 जून 2019, 22:36 बजे
बांग्लादेश 268/8 (46 ओवर)
बांग्लादेश का 8वां विकेट 46वें ओवर गिरा. सैफुद्दीन को स्टोक्स ने 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
8 जून 2019, 22:33 बजे
बांग्लादेश 261/7 (45 ओवर)
बांग्लादेश का 7वां विकेट 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा. मेहमूदुल्लाह को मार्क वुड ने 28 के निजी स्कोर पर बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराया
8 जून 2019, 22:28 बजे
बांग्लादेश 257/6 (44 ओवर)
बांग्लादेश का छठा विकेट 44वें ओवर की पहली ही गेंद पर गिर गया. मोसाद्दक हुसैन को बेन स्टोक्स ने 26 के निजी स्कोर पर आर्चर के हाथों कैच कराया.
8 जून 2019, 22:23 बजे
बांग्लादेश 254/5 (43 ओवर)
बांग्लादेश के 250 रन 43वें ओवर में पूरे हुए. मोसाद्दक हुसैन ने 26 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने 24 रन बनाए.
8 जून 2019, 22:06 बजे
बांग्लादेश 224/5 (40 ओवर)
बांग्लादेश के 200 रन पूरे होते ही शाकिब ने रिस्क लेकर बड़े शॉट्स खेलने शुरू किए. एक दो बार वे लकी भी रहे, लेकिन अंततः वे बेन स्टोक्स की शानदार यार्कर पर बोल्ड हो गए. शाकिब 119 गेंदों पर 121 रन बनाकर आउट हुए.
8 जून 2019, 21:59 बजे
बांग्लादेश 203/4 (38 ओवर)
बांग्लादेश के 200 रन 37वें ओवर में पूरे हुए. शाकिब ने 107 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने 14 रन बनाए. इसके बाद 38वां ओवर बेन स्टोक्स ने शाकिब को मेडिन फेंका.
8 जून 2019, 21:42 बजे
बांग्लादेश 186/4 (35 ओवर)
शाकिब ने 104 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने 7 रन बनाए.
8 जून 2019, 21:36 बजे
बांग्लादेश 182/4 (33 ओवर)
33वें ओवर में शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए शानदार शतक लगाया. शाकिब ने 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनका 8वां वनडे शतक है.
Here's the moment Shakib Al Hasan went to his eighth century in ODIs. #RiseOfTheTigers #CWC19https://t.co/Y2WQ4EqMTO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
8 जून 2019, 21:28 बजे
बांग्लादेश 170/4 (30 ओवर)
बांग्लादेश का चौथा विकेट मोहम्मद मिथुन का गिरा, उन्हें आदिल राशिद ने शून्य पर आउट किया. शाकिब ने 95 रन बना लिए थे और मेहमूदुल्लाह ने अभी खाता नहीं खोला था.
8 जून 2019, 21:24 बजे
बांग्लादेश 169/ (29 ओवर)
बांग्लादेश का तीसरा विकेट मुशफिकुर रहीम का गिरा, उन्हें 44 के निजी स्कोर पर लियाम प्लंकट ने आउट किया.
8 जून 2019, 21:17 बजे
बांग्लादेश 153/2 (27 ओवर)
बांग्लादेश के 150 रन 27वें ओवर में पूरे हुए. शाकिब अल हसन ने 86 रन और मुशफिकुर रहीम ने 36 रन बनाए. 21 ओवर के बाद शाकिब ने 22, 23, 24वें ओवर में बांग्लादेश के लिए एक चौका निकला टीम के लिए 8 रन निकले.
8 जून 2019, 21:05 बजे
बांग्लादेश 139/2 (25 ओवर)
शाकिब अल हसन ने 79 रन और मुशफिकुर रहीम ने 29 रन बनाए. 21 ओवर के बाद शाकिब ने 22, 23, 24वें ओवर में बांग्लादेश के लिए एक चौका निकला टीम के लिए 8 रन निकले.
8 जून 2019, 20:50 बजे
बांग्लादेश 105/2 (20 ओवर)
शाकिब अल हसन ने 60 रन और मुशफिकुर रहीम ने 26 रन बनाए
8 जून 2019, 20:49 बजे
बांग्लादेश 98/2 (19 ओवर)
शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी 19वें ओवर में की. उन्होंने 53 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.
8 जून 2019, 20:43 बजे
बांग्लादेश 77/2 (15 ओवर)
शाकिब अल हसन ने 44 रन और मुशफिकुर रहीम ने 5 रन बनाए
8 जून 2019, 20:16 बजे
बांग्लादेश 63/2 (12 ओवर)
बांग्लादेश का दूसरा विकेट तमीम इकबाल का गिरा. तमीम को मार्क वुड की गेंद पर कप्तान ईयोन मोर्गन ने लपका. तमीम 19 रन बनाकर आउट हुए.
8 जून 2019, 20:12 बजे
बांग्लादेश 55/1 (11 ओवर)
बांग्लादेश के 50 रन 11वें ओवर में आए. पहला विकेट जल्द गंवाने के बाद तमीम और शाकिब ने विकेट बचाने पर भी जोर दिया लेकिन वे बड़े शॉट्स नहीं खेल सके.
8 जून 2019, 20:05 बजे
बांग्लादेश 48/1 (10 ओवर)
तमीम इकबाल ने 16 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने 26 रन बनाए. 10 ओवर में आर्चर के ओवर में तमीम ने एक चौका और शाकिब ने एक छक्का निकाला.
8 जून 2019, 19:55 बजे
बांग्लादेश 33/1 (8 ओवर)
तमीम इकबाल ने 13 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने 18 रन बनाए. आर्चर ने छठे ओवर में तीन और 8वें ओवर में चार रन दिए. वोक्स ने 8वें ओवर में 8 रन दिए.
8 जून 2019, 19:42 बजे
बांग्लादेश 18/1 (5 ओवर)
तमीम इकबाल ने 9 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने 7 रन बनाए.
8 जून 2019, 19:38 बजे
बांग्लादेश 8/1 (4 ओवर)
बांग्लादेश का पहला विकेट सौम्य सरकार का गिरा. सरकार को जोफ्रा आर्चर ने चौथे ओवर में बोल्ड किया. सरकार दो रन बनाकर आउट हुए.
8 जून 2019, 19:31 बजे
बांग्लादेश 1/0 (1 ओवर)
बांग्लादेश की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने की. इंग्लैंड के लिए पहला ओवर क्रिस वोक्स ने फेंका इस ओवर में वोक्स ने एक रन दिया.
8 जून 2019, 19:07 बजे
इंग्लैंड के बनाए 386 रनों का स्कोर इस विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके साथ जेसन रॉय भी इस टूर्नामेंंट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
Our record World Cup score
Highest ODI total at Sophia Gardens
Highest innings total of #CWC19 so far
First team ever to score 300+ in seven consecutive ODI inningsScorecard: https://t.co/eH5XOI6gaY#ExpressYourself #CWC19 #WeAreEngland pic.twitter.com/srdZQK4V6x
— England Cricket (@englandcricket) June 8, 2019
8 जून 2019, 18:51 बजे
इंग्लैंड 386/6 (50 ओवर)
क्रिस वोक्स ने 18 रन बनाए जबकि लियाम प्लंकट ने 27 रन बनाए. 50वें ओवर में 13 रन निकले.
8 जून 2019, 18:45 बजे
इंग्लैंड 373/6 (49 ओवर)
क्रिस वोक्स ने 17 रन बनाए जबकि लियाम प्लंकट ने 15 रन बनाए. 49वें ओवर में 18 रन निकले.
8 जून 2019, 18:42 बजे
इंग्लैंड 355/6 (48 ओवर)
क्रिस वोक्स ने 14 रन बनाए जबकि लियाम प्लंकट अभी कोई गेंद नहीं खेल सके थे.
8 जून 2019, 18:37 बजे
इंग्लैंड 341/6 (47.1 ओवर)
इंग्लैंड का 6वां विकेट 48वें ओवर में गिरा. बेन स्टोक्स मुस्तफिजुर की गेंद पर कप्तान मुर्तजा को कैच देकर आउट हुए. स्टोक्स ने 7 गेंदों में 6 रन बनाए.
8 जून 2019, 18:33 बजे
इंग्लैंड 341/4 (46.5 ओवर)
इंग्लैंड का 5वां विकेट 47वें ओवर में गिरा.कप्तान ईयोन मोर्गन मेहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार को कैच देकर आउट हुए. मोर्गन ने 33 गेंदों में 35 रन बनाए.
8 जून 2019, 18:25 बजे
इंग्लैंड 330/4 (45.2 ओवर)
इंग्लैंड का चौथा विकेट 46वें ओवर में गिरा. जोस बटलर सैफुद्दीन को छक्का लगाकर अगली ही गेंद पर डीप स्क्वायर लेग विकेट पर कैच दे बैठे. बटलर ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए.
8 जून 2019, 18:25 बजे
इंग्लैंड 324/3 (45 ओवर)
जोस बटलर ने 58 रन और ईयोन मोर्गन ने 31 रन बनाए. 44वें ओवर में मुस्तफिजुर ने केवल 6 रन दिए. 45 वें ओवर में मोर्गन ने शाकिब को छक्का लगाया.
8 जून 2019, 18:17 बजे
इंग्लैंड 309/3 (43 ओवर)
जोस बटलर ने अपनी फिफ्टी 43वें ओवर में 33 गेंदों में पूरी की. बटलर ने 53 रन और ईयोन मोर्गन ने 22 रन बनाए.
8 जून 2019, 17:59 बजे
इंग्लैंड 275/3 (40 ओवर)
जो बटलर ने 30 रन और ईयोन मोर्गन ने 14 रन बनाए. मोर्गन ने 40वें ओवर में एक छक्का लगाया.
8 जून 2019, 17:49 बजे
इंग्लैंड 263/3 (38 ओवर)
इंग्लैंड के 250 रन जोस बटलर ने छक्का लगा पूरे किए. 38वें ओवर की पहली गेंद में बटलर ने मोसद्दक हुसैन को छक्का लगाया. इसी ओवर में बटलर ने एक चौका और दूसरा छक्का भी लगाया. अपंयार को इस छक्के के कारण गेंद बदलनी पड़ी. जो बटलर ने 28 रन और ईयोन मोर्गन ने 4 रन बनाए.
8 जून 2019, 17:38 बजे
इंग्लैंड 236/3 (35 ओवर)
35वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने के बाद जेसन रॉय एक और छक्का लगाने के बाद, अपने 150 रन पूरे करते ही आउट हो गए. उन्हें मेहदी हसन की गेंद पर कप्तान मुर्तजा ने लपका.
WICKET! @Officialmiraz53 gets the breakthrough, Roy gone for 153. England are 235/3 in 34.4 overs.
#CWC19 #RiseOfTheTigers#BANvENG #KhelbeTigerJitbeTigerWATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!
Visit : https://t.co/WZBeMEV1uz (Only for Bangladesh) pic.twitter.com/w2CpzAM5iA
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 8, 2019
जेसन रॉय ने 110 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 20 रन बनाए. रॉय ने 121 गेंदों पर 153 रन बनाए. जोस बटलर ने 6 रन बनाए और कप्तान मोर्गन खाता नहीं खोल सके थे.
8 जून 2019, 17:32 बजे
इंग्लैंड 208/2 (32 ओवर)
जो रूट के आउट होने के बाद पहली ही गेंद पर जोस बटलर को रीव्यू का सामना करना पड़ा वे एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर्स कॉल में बच गए. जेसन रॉय ने 130 रन बनाए और वहीं जोस बटलर ने 1 रन बनाय
8 जून 2019, 17:19 बजे
इंग्लैंड 205/2 (31.3 ओवर)
इंग्लैंड का दूसरा विकेट जो रूट के रूप में गिरा. रूट 21 रन बनाकर सैफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हुए.
8 जून 2019, 17:17 बजे
इंग्लैंड 202/1 (31 ओवर)
31 ओवर में ही इंग्लैंड ने 200 रन पूरे कर लिए. शाकिब के इस ओवर में जेसन रॉय ने दो चौके और एक छक्का लगाया. जेसन रॉय ने 126 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 21 रन बनाए.
8 जून 2019, 17:10 बजे
इंग्लैंड 185/1 (30 ओवर)
जेसन रॉय ने 110 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 20 रन बनाए.
8 जून 2019, 16:58 बजे
इंग्लैंड 167/1 (27 ओवर)
जेसन रॉय ने अपनी सेंचुरी 27वें ओवर में पूरी की. रॉय ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. जैसे ही रॉय ने अपने 100वां रन पूरा किया वे अंपायर से टकरा गए.
That's a new way to celebrate a World Cup hundred @JasonRoy20!!
Scorecard: https://t.co/JbkNsWrE2z#CWC19 #WeAreEngland #ExpressYourself pic.twitter.com/zTSf3obP19
— England Cricket (@englandcricket) June 8, 2019
8 जून 2019, 16:46 बजे
इंग्लैंड 154/1 (25 ओवर)
जेसन रॉय ने 91 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 9 रन बनाए.
8 जून 2019, 16:44 बजे
इंग्लैंड 150/1 (24 ओवर)
इंग्लैंड के 150 रन 24वें ओवर में पूरे हुए. बेयरस्टॉ के आउट होने का ज्यादा असर नहीं दिखा. जेसन रॉय ने 89 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 7 रन बनाए.
8 जून 2019, 16:31 बजे
इंग्लैंड 130/1 (20 ओवर)
जेसन रॉय ने 75 रन बनाए और वहीं जो रूट ने 1 रन बनाया.
8 जून 2019, 16:25 बजे
इंग्लैंड 128/1 (20.1 ओवर)
इंग्लैंड को पहला झटका कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने दिया उन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ को कवर पर मेहदी हसन के हाथों लपकवाया. बेयरस्टॉ 51 रन बनाकर आउट हुए.
8 जून 2019, 16:21 बजे
इंग्लैंड 128/0 (19 ओवर)
जॉनी बेयरस्टॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व की अपनी पहली फिफ्टी 19वें ओवर में पूरी की. जेसन रॉय ने 74 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 51 रन बनाए.
8 जून 2019, 16:13 बजे
इंग्लैंड 112/0 (17 ओवर)
जेसन रॉय ने 68 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 41 रन बनाए. 17वें ओवर में मेहदी हसन ने केवल दो रन दिए.
8 जून 2019, 16:01 बजे
इंग्लैंड 101/0 (15 ओवर)
जेसन रॉय ने 59 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 39 रन बनाए.
After 5 overs: 15/0
After 15 overs: 101/0England are cruising! #ENGvBAN LIVE https://t.co/lb9GTyS8op pic.twitter.com/QxCA18Ueg7
— ICC (@ICC) June 8, 2019
8 जून 2019, 15:49 बजे
इंग्लैंड 87/0 (12 ओवर)
जेसन रॉय ने 12वें ओवर में पारी का छक्का लगाया और उसके बाद चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. जेसन रॉय ने 51 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 34 रन बनाए.
8 जून 2019, 15:38 बजे
इंग्लैंड 67/0 (10 ओवर)
जेसन रॉय ने 38 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 27 रन बनाए.
8 जून 2019, 15:33 बजे
इंग्लैंड 52/0 (8 ओवर)
पहले पांच ओवर के बाद इंग्लैंड की बैटिंग में बहुत तेजी आई. जेसन रॉय ने 33 रन बनाए और वहीं बेयरस्टॉ ने 18 रन बनाए.