WORLD CUP 2019: ENG vs BAN मैच- इंग्लैंड की 106 रन से रिकॉर्ड जीत
विश्व कप में कार्डिफ के सोफिया मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को जीत के लिए 387 रनों का लक्ष्य दिया था. बांग्लादेश की टीम 280 को स्कोर पर आउट होकर 106 रन से हार गई.
Trending Photos
)
कार्डिफ: आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 12वां मैच कार्डिफ के सोफिया मैदान पर इंग्लैंड और बांगलादेश ( England vs Bangladesh) के बीच एकतरफा रहा. पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 386 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 153 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके जवाब में बांग्लादैश की पूरी टीम 48.5 ओवर में ही 280 के स्कोर पर ही सिमट गई. इस तरह इंग्लैंड ने 106 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की.