WORLD CUP 2019: SA vs WI मैच बारिश के कारण हुआ रद्द
विश्व कप में साउथैंप्टन के द रोज बाउल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का मुकबला वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहा है.
Trending Photos
)
साउथैंप्टन:आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में साउथैंप्टन के द रोज बाउल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच हो रहा बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस हार कर केवल 7.3 ओवर तक बल्लेबाजी की थी और दो विकेट खोकर 29 रन बनाए थे. जिसके बाद बारिश शुरू हो गई. दक्षिण अफ्रीका अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश और टीम इंडिया से अपने मैच हार चुकी है. वहीं वेस्टइंडीज पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज के टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं दक्षिण अफ्रिकी टीम गेंदबाजों की चोट के साथ ही बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से भी जूझ रही है.