अफगानिस्तान के पक्ष में मैच को जाता देख भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी सक्रिय हो गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 (World Cup 2019) में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम रख दिए हैं. अफगानिस्तान ने पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सितारा बल्लेबाजों से सजी दो बार की चैंपियन भारतीय टीम को आठ विकेट पर 224 रन पर रोक दिया. इसके बाद अफगान टीम इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करने की ओर बढ़ रही थी कि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने उसका यह सपना तोड़ डाला. आखिरी गेंद बाकी रहते भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन पर रोक दिया.
दरअसल, अफगानिस्तान के पक्ष में मैच को जाता देख भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सक्रिय हो गए और उन्होंने गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 49वें ओवर के पहले टिप्स दिए. यही नहीं, विकेटकीपर धोनी ने अपने हिसाब से मैदान में खिलाड़ियों की जमावट भी करवाई. वहीं, इस दौरान कप्तान विराट कोहली बाउंड्री के पास खड़े रहे. इसी का नतीजा था कि अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे और नबी क्रीज पर थे. बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिये.
A great game of cricket, arguably the best of the #CWC19.
Loved the spirit shown by Afghanistan.
Bumrah & Shami were absolutely amazing & Chahal getting Rashid’s wicket was the difference at the end. Crucial spells by Hardik & Kuldeep.
It was a good test for .#INDvAFG pic.twitter.com/dbYJNMQKdt— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 22, 2019
वहीं, मोहम्मद शमी 50वां और आखिरी ओवर फेंकने आए तो धोनी ने उनसे भी कुछ देर बात की. इसके बाद शमी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नबी ने चौका जड़ डाला. यह देख धोनी दौड़ते हुए आए और शमी से यॉर्कर लैंथ पर बॉल फेंकने को कह गए. शमी ने उनकी बात मानी और अगली गेंद पर कोई रन नहीं दिया और तीसरी गेंद पर नबी हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे.
Just before #shami hatrick
Rest is History !
Hatrick by Shami
Credits : #Dhoni#INDvAFG#hattrick #ShamiHatTrick pic.twitter.com/LMaN2LWEES— Aryan@ (@Niteshkr8292078) June 23, 2019
इसके बाद शमी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अफताब आलम, पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट करने के साथ मैच इंडिया के नाम करा दिया. इसी के साथ शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए. साथ ही वह विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले कुल नौवें गेंदबाज भी हैं.
What a way to end it @MdShami11!
Nabi c Pandya b Shami
Alam b Shami
Ur Rahman b ShamiIndia take an absolute thriller by 11 runs.
Watch the winning (and hat-trick) moment here!#INDvAFG | #TeamIndia | #CWC19 pic.twitter.com/q9fYvcR56z
— ICC (@ICC) June 22, 2019
माही भाई का सुझाव माना
शमी ने बताया, ‘‘रणनीति सरल थी और वो यार्कर डालने की थी. यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव देते हुए कहा था, 'अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है. तुम्हें इसके लिए कोशिश करनी चाहिए. इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था.’