पूर्व चेयरमैन नजम सेठी का सनसनीखेज आरोप, PAK टीम का साथ नहीं दे रहा बोर्ड
Advertisement
trendingNow1542743

पूर्व चेयरमैन नजम सेठी का सनसनीखेज आरोप, PAK टीम का साथ नहीं दे रहा बोर्ड

बोर्ड मैनेजमेंट ने पाकिस्तान की वर्ल्ड टीम का पूरा साथ नहीं दिया और खिलाड़ियों में डर भर दिया.

पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कसूरवार ठहराया. (फोटो: Twitter)
पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कसूरवार ठहराया. (फोटो: Twitter)

कराची: पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा मैनेजमेंट को वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कसूरवार ठहराया है. सेठी ने कहा कि पीसीबी अधिकारियों ने टीम में असुरक्षा भरी और खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ को पूरा समर्थन नहीं मिल सका. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि विश्व कप में हमारे प्रदर्शन से सभी दुखी है लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिये. मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने टीम का पूरा साथ नहीं दिया और टीम में डर भर दिया.’’

नजम ने कहा, ‘‘कप्तान में असुरक्षा का भाव है, कोच में भी. खिलाड़ियों में भी यही  त्रऋभाव है. वर्ल्ड कप से पहले भी उन्हें नहीं पता था कि टूर्नामेंट के बाद क्या होगा.’’

बोर्ड से मोहसिन खान का इस्तीफा
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत से करारी शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को अपने देश के फैंस और पूर्व क्रिकेटरों से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. उधर, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इस कमेटी को विश्व कप सहित पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा करनी है.

पीसीबी ने गुरुवार को बताया कि मोहसिन ने पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी से निवेदन किया कि उन्हें इस पद से मुक्त किया जाए और अब इस समिति की अगुवाई वसीम खान करेंगे जो बोर्ड के प्रबंध निदेशक हैं.

(इनपुट-एजेंसी)

Trending news

;