वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड पर उठे सवाल, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow1525702

वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के वर्कलोड पर उठे सवाल, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

रोहित ने कहा कि लगभग दो महीने तक चले टूर्नामेंट में उन्होंने हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को अपना कार्यभार खुद तय करने के लिए छोड़ दिया था.

रोहित शर्मा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बडे टूर्नामेंट से पहले खुद को आंकने का मौका देता है. (फोटो साभार: Instagram/RohitSharma)

हैदराबाद: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप (World Cup 2019) से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए शनिवार को यहां कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) बड़े टूर्नामेंट से पहले खुद को आंकने का मौका देता है.

रविवार को खेले जाने वाले आईपीएल फाइनल से पहले मीडिया से मुखातिब हुए रोहित ने कहा कि लगभग दो महीने तक चले टूर्नामेंट में उन्होंने हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को अपना कार्यभार खुद तय करने के लिए छोड़ दिया था.

रोहित ने कहा, ‘‘हमने टूर्नामेंट की शुरुआत में कहा था कि हम हर खिलाड़ी का आकलन करेंगे और देखेंगे कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के दौरान वे अपने शरीर के बारे में कैसा महसूस करते हैं. यह उनके लिए व्यक्तिगत चीज की तरह है.’’ उन्होंने कहा कि आईपीएल ने हार्दिक पंड्या को लय में आने में मदद की.

भारतीय टीम के उपकप्तान ने कहा, ‘‘किसी भी खिलाड़ी के लिए लय में होना जरूरी है. मुझे लगता है कि आईपीएल खेलने के बाद एक बड़े टूर्नामेंट (जैसे विश्व कप) में जाने पर फायदा होगा. यह लय हासिल करने का शानदार टूर्नामेंट है. हार्दिक इसका एक उदाहरण है.’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news