World Cup 2019: धवन के बाहर जाने से दुखी हैं सचिन तेंदुलकर, पंत को दी शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1542697

World Cup 2019: धवन के बाहर जाने से दुखी हैं सचिन तेंदुलकर, पंत को दी शुभकामनाएं

शिखर धवन अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

धवन अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 (World Cup 2019) से बाहर जाने से दुखी हैं. उन्होंने हालांकि धवन की जगह टीम में चुने गए युवा ऋषभ पंत को शुभकामनाएं दी हैं. धवन अंगूठे में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "आपके लिए बुरा लग रहा है धवन, आप अच्छा खेल रहे थे और इतने अहम टूर्नामेंट के बीच में चोटिल होकर बाहर हो जाना काफी निराशाजनक होता है. मैं जानता हूं कि आप दमदार वापसी करोगे."

धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 जून को खेले गए मैच में चोट लगी थी. उनके स्थान पर पंत पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच से पहले ही मैनचेस्टर पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने ली शिखर धवन की जगह, यूजर्स ने ट्विटर पर अंबाती रायडू के लिए मजे

पंत को शुभकामनाएं देते हुए सचिन ने कहा, "पंत अप अच्छा खेल रहे थे. अपनी प्रतिभा को दिखाने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता. शुभकामनाएं."

भारत को वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार यानी 22 जून को खेलना है.

(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news