विश्व कप में चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान पर श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली/चेस्टर ली स्ट्रीट: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका (Sri Lanka vs South Africa) के बीच मैचको दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका को मिले 204 रन के लक्ष्य को कप्तान डु प्लेसिस और हाशिम अमला की जोड़ी ने 38वें ओवर में ही जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 96 रन बनाए. उनके अलावा हाशिम अमला ने 80 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिए एकमात्र विकेट लसिथ मलिंगा ने लिया.
SOUTH AFRICA WIN BY NINE WICKETS!
Hashim Amla and Faf du Plessis were in beautiful rhythm, with their stand of 175* never letting Sri Lanka into the game.
#CWC19 | #SLvSA | #ProteaFire | #LionsRoar pic.twitter.com/8NHbcx535m
— ICC (@ICC) June 28, 2019
इस हार से श्रीलंका का सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होना तय हो गया है. उसके अब सात मैचों ंमें केवल 6 अंक हैं. अब अगर वह बाकी बचे मैच जीत भी जाती है तो उसके केवल 10 अंक हो पाएंगे. ऐसे में उसे नेट रनरेट को लेकर अन्य टीमों से ( वह भी केवल इंग्लैंड) मुकाबला करना पड़ सकता है जिसमें उसका पिछड़ना तय होगा. हालांकि इसकी नौबत आना भी बहुत ही मुश्किल है.
दक्षिण अफ्रीका 206/1 (37.2 ओवर)
36वें ओवर में मलिंगा ने चौके दिया. उसके बाद 37वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 200 रन पूरे हुए. इस ओवर में उदाना ने पांच रन दिए. इसके अगले ओवर में डु प्लेसिस ने चौका लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. हाशिम अमला- 80 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 96 रन.
दक्षिण अफ्रीका 194 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में अमला रीव्यू में बच गए. जीवन मेंडिस के ओवर में 7 रन आए. 32वें ओवर में परेरा ने 3 रन दिए. 33वें ओवर में मेंडिस ने एक चौके के साथ9 रन दिए. 34वें ओवर में मलिंगा ने चौके के साथ 7 रन दिए. उसके बाद उदाना ने भी चौका दिया और छह रन दिए. हाशिम अमला- 73 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 88 रन.
दक्षिण अफ्रीका 159/1 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में मलिंगा ने एक रन दिया. इसके बाद धनंजय ने 5 रन दिए. 28वें ओवर में फाफ ने पहले अपनी फिफ्टी पूरी की और उसके बाद लकमल को एक चौका और छक्का भी लगाया. 29वें ओवर में जीवन मेंडिस ने 5 रन दिए. ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका के 150 रन पूरे हुए. इसके बाद परेरा ने 5 रन दिए. हाशिम अमला- 65 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 65 रन.
Third fifty of the tournament for du Plessis! Will this one be in a winning cause?
Watch highlights on his partnership with Hashim Amla on the #CWC19 app!
APPLE https://t.co/VpYh7SIMyP
ANDROID https://t.co/cVREQ16w2N pic.twitter.com/WoGBmetxac— ICC (@ICC) June 28, 2019
दक्षिण अफ्रीका 130/1 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में उदाना ने चार रन दिए. 22वें ओवर में मलिंगा ने चार रन दिए लेकिन वे टीम को सफलता नहीं दिला सके. फिर अगले ओवर में डु प्लेसिस ने उदाना को चौका लगाया. मलिंगा ने 24वां ओवर मेडन फेंका. इसके बाद धनंजय ने 4 रन दिए. हाशिम अमला- 57 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 47 रन.
दक्षिण अफ्रीका 111/1 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में जीवन मेंडिस ने 2 रन दिए. उसके बाद लकमल के ओवर में डु प्लेसिस के चौका के साथ 13 रन आए. 18वें ओवर में मेंडिस ने 4 रन दिए.19वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे हुए. उदाना के पहले ओवर में 7 रन आए. उसके बाद हाशिम अमला ने अपनी फिफ्टी पूरी की. हाशिम अमला- 51 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 35 रन.
SCORE UPDATE | SA 115/1, 21 Overs
As the second wicket stand between @amlahash & #FafDuPlessis nears a century, both batters are rotating the strike well and taking the quick singles inside the 30-yard circle#CWC19 #ProteaFire #SLvSA pic.twitter.com/NM6DYe82zV
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) June 28, 2019
दक्षिण अफ्रीका 79/1 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में लकमल ने 5 रन दिए. इसके बाद परेरा के ओवर से चार रन आए. 13वें ओवर में डु प्लेसिस ने लकमल को चौका लगाया. जीवन मेंडिस ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. इसके बाद अमला ने लकमल को एक चौका लगाया. हाशिम अमला- 42 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 18 रन.
दक्षिण अफ्रीका 53/1 (6-10 ओवर)
पांचवे ओवर के बाद श्रीलंका ने दबाव बनाने की कोशिश तो की, लेकिन वे विकेट नहीं निकाल सके. छठे ओवर में लकमल ने तीन रन दिए. इसके बाद मलिंगा के ओवर से दो रन आए. फिर तिसारा परेरा ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका. 9वें ओवर में मलिंगा ने छह रन दिए. इसके बाद परेरा के ओवर में अमला और डु प्लेसिस ने एक-एक चौका लगाया और टीम के 50 रन पूरे किए. हाशिम अमला- 26 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 9 रन.
दक्षिण अफ्रीका 31/1 (1-5 ओवर)
मलिंगा के पहले ओवर में अमला ने दो चौके लगाए. दूसरे ओवर में धनंजय ने केवल एक रन दिया. इसके बाद डि कॉक और अमला ने मलिंगा को एक-एक चौका लगाया. चौथे ओवर में डि कॉक ने धनंजय को दो चौके लगाए. इसके बाद मलिंगा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने डि कॉक को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को झटका दिया. डिकॉक 15 रन बनाकर आउट हुए. हाशिम अमला- 15 रन. फॉफ डु प्लेसिस- 0 रन.न.
That man is at it again!
Lasith Malinga clean bowls Quinton de Kock with a trademark yorker #SLvSA | #CWC19 pic.twitter.com/NFQkFecFzv
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरूआत क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने की. श्रीलंका के लिए पहला ओवर लसिथ मलिंगा ने फेंका.
श्रीलंका 203/10 (49.3 ओवर)
49वें ओवर में रबाडा ने उदाना को अपनी ही गेंद पर लपका. उदाना ने 17 रन बनाए. आखिरी ओवर में मलिंगा ने चौका लगाकर टीम के 200 रन पूरे किए. मलिंगा उसकी अगली ही गेंद पर आउट हो गए. मलिंगा ने चार रन बनाए. सुरंगा लकमल- 5 रन.
श्रीलंका 195/8 (48 ओवर)
46वें ओवर में रबाडा ने डीप मिड विकेट पर परेरा का कैच पकड़ा. परेरा 21 रन बनाकर आउट हुए. इस कैच का अंतिम फैसला थर्ड अंपायर को करना पड़ा. इसी ओवर में उदाना ने फेहलुकवायो को चौका लगाया. इसके बाद 47वें ओवर में रबाडा ने 4 रन दिए. इसके बाद मॉरिस ने 3 रन दिए. इसुरू उदाना- 16 रन. सुरंगा लकमल- 2 रन.
श्रीलंका 182/7 (14-45 ओवर)
41वें ओवर में ताहिर ने और उसके बाद फेहलुकवायो ने 4-4 रन दिए. इसके बाद ताहिर ने 3 रन दिए. 44वें ओवर में फेहलुकवायो ने 5 रन दिए. उसके बाद ताहिर ने तीन रन दिए. थिसारा परेरा- 20 रन. इसुरू उदाना- 6 रन.
श्रीलंका 163/7 (36-40 ओवर)
रबाडा ने 36वां ओवर मेडन फेंका. उसके बाद डुमिनी ने अपनी पहली ही गेंद पर धनंजय को बोल्ड कर दिया. धनंजय 41 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. 38वें ओवर में मेंडिस ने मॉरिस को छक्का लगाया. इसके बाद डुमिनी ने मेंडिस को चौका देते हुए ओवर में कुल 14 रन दिए. इसके बाद 40वें ओवर में मॉरिस ने जीवन मेंडिस को प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया. जीवन ने 18 रन बनाए. थिसारा परेरा- 8 रन. इसुरू उदाना- 0 रन.
Back in the side for this #SLvSA game, JP Duminy takes a wicket off his first ball!
We caught up with him earlier in the tournament and asked him to dish the dirt on his team-mates ⬇️ pic.twitter.com/m36xDnS3Rk
— ICC (@ICC) June 28, 2019
श्रीलंका 135/5 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में धनंजय ने ताहिर को चौका लगाया. उसके बाद प्रिटोरियस ने चार रन दिए. और फिर ताहिर ने केवल एक रन दिया. रबाडा ने 34वां ओवर मेडन फेंका. इसके बाद धनंजय ने फेहलुकवायो को चौका लगाए और श्रीलंका ने ओवर में 7 रन बटोरे. धनंजय डि सिल्वा- 24 रन. जीवन मेंडिस- 4 रन.
Dwaine Pretorius is in fine form
A good low catch from Chris Morris sees the end of Kusal Mendis' innings!
Sri Lanka 111/5
Follow on the #CWC19 app
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/0EuHB5BGjF— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
श्रीलंका 115/5 (26-30 ओवर)
प्रिटोरियस ने 26वां ओवर मेडिन फेंका, इसके बाद इमरान ताहिर के ओवर से 5 रन आए. 28वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक बार फिर प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका को सफलता दिलाते हुए कुसल मेंडिस को क्रिस मॉरिस के हाथों कैच कराकर श्रीलंका का 5वां विकेट गिराया. ताहिर ने 29वें ओवर में केवल 3 रन दिए. उसके बाद प्रिटोरियस ने फिर एक ही रन दिया. धनंजय डि सिल्वा- 8 रन. जीवन मेंडिस- 1 रन.
श्रीलंका 106/4 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में कुलस मेंडिस ने ताहिर को चौका लगाया. इसके बाद मैथ्यूज ने मॉरिस को चौका लगाकर श्रीलंका के 100 रन पूरे किए, लेकिन वे उसी ओवर में बोल्ड हो गए. मैथ्यूज ने 29 गेंदों में 11 रन की पारी खेली. 23वें ओवर में ताहिर ने दो रन दिे. उसके बाद मॉरिस ने दो रन दिए. ताहिर ने 25वें ओवर में फिर दो रन दिए. कुसल मेंडिस- 19 रन. धनंजय डि सिल्वा- 4 रन.
The pressure is paying off for South Africa!
Chris Morris takes his first wicket as Angelo Mathews plays onto his stumps for 11.
Sri Lanka 100/4#SLvSA | #CWC19 pic.twitter.com/khKWc9MdeE
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
श्रीलंका 91/3 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में प्रिटोरियस ने फिर एक रन दिया. इसके बाद रबाडा ने दो रन और फिर मॉरिस ने एक रन दिया. 19वें ओवर में रबाडा ने एक रन दिया. इसके बाद मॉरिस के ओवर में चार रन आए. कुसल मेंडिस- 13 रन. एंजिलो मैथ्यूज- 6 रन.
Sri Lanka's first overs = 67/2
Sri Lanka's second overs = 24/1
Impressive control exerted by the South African bowlers #SLvSA | #CWC19 pic.twitter.com/EeASTy76mf
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
श्रीलंका 82/3 (11-15 ओवर)
11 वें ओवर में फेहलुकवायो ने तीन रन दिेए. इसके बाद प्रिटोरियस ने कुसल परेरा को बोल्ड कर दिया. परेरा 34 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. 13वें ओवर में कुलस मेंडिस ने फेहलुकवायो को चौका लगाया. उसके बाद प्रिटोरियस ने केवल एक रन दिया. 15वें ओवर में फहेलुकवायो ने 5 रन दिए. कुसल मेंडिस- 7 रन. एंजिलो मैथ्यूज- 4 रन.
Dwaine Pretorius is justifying his recall to the South Africa side!
He's dismissed Avishka Fernando and Kusal Perera in consecutive overs #SLvSA | #CWC19 | #ProteaFire pic.twitter.com/yra8Cw6OfZ
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
श्रीलंका 67/2 (6-10 ओवर)
ड्वेन प्रिटोरियस ने अपने पहले ओवर में एक रन दिया. इसके बाद रबाडा ने एक चौके सहित 8 रन दिए. फिर फर्नांडो ने 8वें ओवर में चौका लगाकर टीम के 50 रन पूरे किए. प्रिटोसियस के ओवर में 7 रन आए. फेहलुकवायो ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए. उसके बाद परेरा ने प्रिटोरियस चौका लगाया, लेकिन अविष्का फर्नांडो इसी ओवर में चौक लगाकर डुप्लेसिस को कैच दे बैठे. फर्नांडो ने 29 गेंदों पर 30 रन बनाए. कुसल परेरा- 28 रन, कुसल मेंडिस- 0 रन.
Sri Lanka have lost two wickets in the Powerplay to be 67/2 at the end of 10.
Avishka Fernando was looking good until he became Pretorius' first wicket of the tournament. #CWC19| #SLvSA | #ProteaFire | #LionsRoar pic.twitter.com/m4ko7Q5MLG
— ICC (@ICC) June 28, 2019
श्रीलंका 36/1 (1-5 ओवर)
पहली ही गेंद पर रबाडा ने करुणारत्ने को कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों लपकवा कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. दूसरे ओवर में कुसल परेरा ने क्रिस मॉरिस को चौका लगाया. ओवर से 8 रन आए. इसके बाद अविष्का ने रबाडा के ओवर में चोका निकाला. ओवर में 6 रन आए. चौथे ओवर में क्रिस मॉरिस ने चौके के साथ छह रन दिए. उसके बाद फर्नांडो ने रबाडा को दौ शानदार चौके लगाए और ओवर से दस रन बटोरे. कुसल परेरा- 12 रन, अविष्का फर्नांडो- 18 रन..
Take a look at the first wicket of the day on our #CWC19 app!
Download and follow #SLvSA live
APPLE https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/AfXssledRj— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 28, 2019
श्रीलंका की पारी की शुुरुआत करुणारत्ने के साथ कुसल परेरा ने की. दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला ओवर कगीसो रबाडा ने फेंका.
ये बदलाव हुए हैं टीमों में
दक्षिण अफ्रीका की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. डेविड मिलर और लुंगी एंगिडी की जगह जेपी डुमिनी और ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया गया है. वहीं श्रीलंका ने अपनी टीम में एक ही बदलाव किया है. नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल को टीम में शामिल किया गया है.
मौसम और पिच
इस मैदान पर यह पहला मैच हो रहा है. मैच के दौरान और पहले बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी.
दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने तीन और श्रीलंका ने एक मैच जीता है जबकि एक मैच टाई रहा है वैसे वनडे में दोनों टीमें 76 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इनमें से 43 में दक्षिण अफ्रीका और 31 में श्रीलंका को जीत मिली है. एक मैच टाई और एक मैच बेनतीजा रहा है.
टीमें:
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डि कॉक, रासी वान डर डुसेन, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुक्वायो, जेपी डुमिनी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर.
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा, तिसारा परेरा, इसुरू उदाना.