दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शनिवार को जब यहां आमने सामने होंगी तो उनकी निगाह विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर टिकी रहेंगी.
Trending Photos
कार्डिफ: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान शनिवार को जब यहां आमने सामने होंगी तो उनकी निगाह विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर टिकी रहेंगी. अंकतालिका में सबसे निचले स्थान काबिज ये दोनों टीमें जानती हैं कि इस क्रिकेट महाकुंभ में पहली जीत हासिल करने का यह उनके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है. यह संभवत: पहला अवसर होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका शुरू से ही सेमीफाइनल में पहुंचने के दावेदारों में शामिल नहीं है लेकिन उसकी टीम चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाएगी ऐसी किसी को उम्मीद नहीं रही होगी.
इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के हाथों लगातार तीन हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका चौथा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. अफगानिस्तान की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही है. उसे मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. उसके खिलाड़ी इससे प्रेरणा ले सकते हैं कि उन्होंने श्रीलंका को कड़ी चुनौती दी थी.
अफगानिस्तान इस मैच में अपने लिये मौके तलाशेगा तो दक्षिण अफ्रीका अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने के लिये अधिक बेताब होगा. दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी उसका कमजोर पक्ष है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से उसकी परेशानी बढ़ी है. उसके बल्लेबाज रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं. यहां तक कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिये गये मैच में 7.3 ओवर के खेल में उसने 29 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिये थे.
अनुभवी हाशिम अमला खराब फार्म में चल रहे हैं. ऐसे में कप्तान फाफ डुप्लेसिस और क्विंटन डिकाक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इन दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना होगा. अफगानिस्तान के लिये भी बल्लेबाजी चिंता का विषय है. मोहम्मद शहजाद चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गये हैं. उसके बल्लेबाजों के लिये कागिसो रबाडा और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाजों का सामना करना मुश्किल होगा.
अपने प्रतिद्वंद्वी की तरह अफगानिस्तान भी अपनी गेंदबाजी पर निर्भर है जिसकी अगुवाई लेग स्पिनर राशिद खान करेंगे. टीमें इस प्रकार हैं :
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो, जेपी डुमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, ब्यूरोन हेंड्रिक्स, कागिसो रबाडा, लुंबी एनगिडी, इमरान ताहिर, तबरेज़ शम्सी में से.
अफ़ग़ानिस्तान: गुलबदीन नायब (कप्तान), नूर अली ज़ादरान, हज़रतुल्लाह ज़ाज़ई, रहमत शाह (विकेटकीपर), असगर अफ़गान, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह ज़ादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफ़ताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, इकराम अली खिल में से.
(इनपुट: एजेंसी भाषा)