World Cup से पहले बड़ा फैसला, टीम इंडिया के कोच शास्त्री का करार बढ़ा, इन्हें भी फायदा...
trendingNow1539425

World Cup से पहले बड़ा फैसला, टीम इंडिया के कोच शास्त्री का करार बढ़ा, इन्हें भी फायदा...

कोच रवि शास्त्री की टीम का कार्यकाल भी बढ़ा है. उनकी टीम में बैटिंग कोच संजय बांगर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर हैं. 

World Cup से पहले बड़ा फैसला, टीम इंडिया के कोच शास्त्री का करार बढ़ा, इन्हें भी फायदा...

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनके सहयोगी स्टाफ को विश्व कप (World Cup 2019) खत्म होने के बाद करार में 45 दिन का विस्तार मिलेगा. शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ का करार विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है. प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इन सभी के करार को बढ़ाने का फैसला लिया है. सीओए का यह फैसला बीसीसीआई की वेबसाइट पर डाला गया है. 

शास्त्री की टीम में बैटिंग कोच संजय बांगर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर हैं. वेबसाइट पर डाले गए मिनिट्स में लिखा गया है, ‘कुछ चर्चा के बाद सीओए ने फैसला लिया है कि सहयोगी स्टाफ के कार्यकाल में 45 दिनों का विस्तार किया जाएगा जो एडहॉक बेसिस पर होगा. विश्व कप के बाद सपोर्ट स्टाफ के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे.’

INDvsNZ: जून के 3 दिन... और World Cup में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल

मिनिट्स में कहा गया है, ‘मुख्य कोच को नियुक्त करने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) से बात करना जरूरी है. इसलिए बीसीसीआई प्रबंधन सीएसी के सदस्यों से बात करेगा और पूछेगा कि उन्होंने जो काम किया है उसके बाद उनकी क्या उम्मीदें हैं. इसके बाद सीएसी की रिफरेंस को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट बनाया जाएगा और सीओए को भेजा जाएगा.’

तीन सदस्यीय सीएसी में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस. लक्ष्मण शामिल हैं. इन तीनों ने बीसीसीआई के लोकपाल डीके. जैन को साफ कह दिया था कि उन्हें यह तक नहीं पता कि इनकी क्या जिम्मेदारियां हैं. इन तीनों यह बात तब कही थी जब इन तीनों के आईपीएल टीमों के साथ जु़ड़ने पर हितों के टकराव का मुद्दा उठा था. बीसीसीआई संविधान के मुताबिक मुख्य कोच का चयन सीएसी की जिम्मेदारी है. ऐसे में सीओए को हितों के टकराव के इस मुद्दे को निपटाना होगा. 

Trending news