ऋषभ पंत ने कहा कि उन्होंने बचपन से सोचा था कि बतौर क्रिकेटर वर्ल्ड कप खेलना है और भारत के लिए परफॉर्म करना है.’
Trending Photos
साउथैम्पटन: ऋषभ पंत ने कहा कि अप्रैल में विश्व कप (World Cup 2019) टीम में शामिल नहीं किए जाने के बावजूद वे ‘पॉजिटिव’ बने रहे. उनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर था. शायद यही वजह है कि उन्हें विश्व कप में जगह मिल ही गई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, उन्हें शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं दी.
ऋषभ पंत ने बीसीसीआई द्वारा डाले गए युजवेंद्र चहल के एक वीडियो में कहा, ‘जब मेरा चयन नहीं हुआ तो मुझे लगा कि मैने कुछ सही नहीं किया होगा तो मैं और पॉजिटिव हो गया. मैं अपने खेल में सुधार की कोशिश में जुट गया. मैने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और अभ्यास नहीं छोड़ा.’
यह भी पढ़ें: भारत के वो 10 क्रिकेटर, जो ICC World Cup खेलने तो गए, पर कभी खेले नहीं...
उन्होंने कहा, ‘हम सभी का सपना भारत को जिताना है. जब मुझे पता चला कि मुझे बैकअप के तौर पर इंग्लैंड जाना है, तब मेरी मां मेरे साथ थी. मैने उन्हें बताया तो उन्होंने मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाया.’ पंत ने कहा, ‘मैं हमेशा से विश्व कप खेलना चाहता था. अब मुझे वह मौका मिला है तो बहुत खुशी है.’
MUST WATCH: #TeamIndia's latest inclusion in the side @RishabPant777 is elated post his selection in the squad & wants to win games for India #CWC19
Our latest guest on Chahal TV - Rishabh Pant - by @RajalArora @yuzi_chahal
Full video link https://t.co/NQe8ykrrDK pic.twitter.com/4ITWO5xa5z
— BCCI (@BCCI) June 21, 2019
ऋषभ पंत ने कहा, ‘मैंने बचपन से सोचा था कि बतौर क्रिकेटर वर्ल्ड कप जरूर खेलना है और भारत के लिए उसमें परफॉर्म करना है.’ हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने से पंत का विश्व कप में खेलने का इंतजार बढ़ गया है. 21 साल के ऋषभ पंत ने पांच वनडे और नौ टेस्ट मैच खेले हैं.