VIDEO World Cup: जब घूमते-टहलते मस्तमौला अंदाज में प्रैक्टिस सेशन में जा पहुंचे शिखर धवन
शिखर धवन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे हैं. वे अभी खेलने की स्थिति में नहीं हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकाबले से पहले सबसे अधिक चर्चा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की है. वे रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे हैं. वे खेलने की स्थिति में नहीं हैं. डॉक्टर ने उन्हें कम से कम 10-12 दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने को कहा है. इसके बावजूद टीम के साथ बने हुए हैं.
शिखर धवन के अंगूठे का मंगलवार को स्कैन किया गया था. स्कैन में हेयरलाइन फ्रैक्चर सामने आया. बैटिंग कोच संजय बांगर के मुताबिक उनके खेलने या ना खेलने पर अंतिम फैसला 10-12 दिन बाद लिया जाएगा. यानी, यह तय है कि वे भारत के अगले तीन मुकाबलों (विरुद्ध न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) में नहीं खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: ICC World Cup: भारत vs न्यूजीलैंड मुकाबला, पहली बार साथ उतरेगी यह जोड़ी...
अपने मस्तमौला स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले शिखर धवन चोट के बावजूद टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में साथ रह रहे हैं. टीम इंडिया ने बुधवार को नॉटिंघम में नेट प्रैक्टिस की. धवन प्रैक्टिस के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आए. उन्होंने खुद तो प्रैक्टिस नहीं की, लेकिन साथियों को बॉल उठाकर देते नजर आए.
#WATCH Shikhar Dhawan at India's practice session at Trent Bridge, Nottingham ahead of their #ICCCricketWorldCup2019 match against New Zealand, tomorrow. He had suffered a fracture on his thumb in India's match against Australia on 9 June & has been ruled out for at least a week. pic.twitter.com/4PjV3dvH6j
— ANI (@ANI) June 12, 2019
शिखर धवन ने इससे पहले बुधवार को राहत इंदौरी का शेर ट्वीट किया कि उनके लिए टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वे वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं. 33 वर्षीय धवन ने लिखा, ‘कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं, ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं.’