World Cup 2019: मजबूत हो रही है ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी, ख्वाजा ने कहा- यह तुक्का नहीं
विश्व कप के अभ्यास मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि टीम का शानदार फार्म कोई तुक्का नहीं है
Trending Photos
)
लंदन: विश्व कप 2019 के प्रबल दावेदारों में शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम का नाम टॉप पर नहीं है. इसके बाद भी टीम ने अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और पहले इंग्लैंड और फिर श्रीलंका पर जीत हासिल कर अपना दावा मजबूत किया. पिछले साल तक ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट आ रही थी. अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि उनकी टीम जीत की राह पर लौट रही है और विश्व कप से पहले शानदार फार्म कोई तुक्का नहीं है.
मार्च से बेहतरीन फॉर्म में है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने केवल अभ्यास मैचों में ही बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया था. इससे पहले उसने मार्च में भारत में वनडे सीरीज 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से जीती थी. इसी महीने ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को भी 5-0 से हराया था. इन जीतों से टीम का आत्म विश्वास काफी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: इस मैदान पर पाक से होगा टीम इंडिया का मैच, हरा चुके हैं उसे यहां हम
टीम इंडिया जैसी टीम को कड़ी चुनौती टर्निंग प्वाइंट रहा
ख्वाजा ने कहा, ‘‘हमने इसके लिए काफी मेहनत की है. सभी ने मेहनत की है. भारतीय टीम यहां दौरे पर आई थी और हम भले ही हार गए लेकिन यह हमारे लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है. हमने उसे कड़ी चुनौती दी. उसके बाद हम भारत गए और पहले दो मैच हारने के बाद सीरीज जीती. हमारे आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं थी.’’
लय कायम रखना चाहते हैं ख्वाजा
ख्वाजा ने उम्मीद जताई कि ड्रेसिंग रूम के सकारात्मक माहौल की मदद से वे जीत दर्ज करने में कामयाब रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान से खेलना है. ख्वाजा ने कहा, ‘‘जीत की आदत होती है. हम टीम में बार बार यह बात करते हैं. हम लय कायम रखना चाहते हैं. मुझे पता है कि हारने पर कैसा लगता है और जीत का अहसास क्या होता है. हम जीतना चाहते हैं.’’
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: 2 साल पहले इंग्लैंड में ही चौंकाया था पाक ने, अब भी कर सकता है हैरान
शानदार 89 रनों की पारी खेली थी
ख्वाजा ने अपनी चोट की अटकलों के बीच श्रींलका के खिलाफ शानदार 89 रनों की पारी खेली थी. इसी मैच में इस पारी से पहले उस्मान चोटिल हो गए थे. मैच में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग के दौरान ख्वाजा के बायें घुटने पर क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगी और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था. हालांकि बाद में उन्हें फिट घोषित कर दिया गया और वे बल्लेबाजी करने भी उतरे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: जानिए सुरेश रैना क्या सोचते हैं टीम इंडिया की जीत के बारे में
पहले भी जबड़े पर लगी थी चोट
इंग्लैंड के खिलाफ ख्वाजा का बल्ला नहीं चला था. इस मैच में ख्वाजा केवल 31 रन ही बना सके थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 12 रन से जीता था
इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाप अनऔपचारिक अभ्यास मैच में भी ख्वाजा चोटिल हो गये थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. विंडिज के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय ख्वाजा के जबड़े पर चोट लगी थी लेकिन स्कैन से पता चला था कि फ्रैक्चर नहीं है.
(इनपुट भाषा)