World Cup Final: बाउंड्री नियम का विरोध बढ़ा, न्यूजीलैंड कोच ने ICC को दी यह सलाह
topStories1hindi552449

World Cup Final: बाउंड्री नियम का विरोध बढ़ा, न्यूजीलैंड कोच ने ICC को दी यह सलाह

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि यह सही समय कि आईसीसी को अब नियमों की समीक्षा करना चाहिए.

World Cup Final: बाउंड्री नियम का विरोध बढ़ा, न्यूजीलैंड कोच ने ICC को दी यह सलाह

लंदन:  आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के फाइनल में इंग्लैंड की जीत रोमांचक तो रही, लेकिन दुनिया भर में अब आईसीसी नियमों की फजीहत भी हो रही है. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट से इंग्लैंड को मिली जीत लोगों को पच नहीं रही है. एक तरफ जहां इंग्लैंड में जश्न का जबरदस्त माहौल है, वहीं न्यूजीलैंड में निराशा का. न्यूजीलैंड में लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर उनकी टीम से चूक कहां हो गई. वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड मानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) को विश्व कप खिताब को बांटने के विकल्प के बारे में सोचना चाहिए. 


लाइव टीवी

Trending news