World Cup 2019: ECB निदेशक ने Extra रन के विवाद को बताया काल्पनिक, कहा- अब इंग्लैंड...
topStories1hindi552323

World Cup 2019: ECB निदेशक ने Extra रन के विवाद को बताया काल्पनिक, कहा- अब इंग्लैंड...

इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर हराया था.

World Cup 2019: ECB निदेशक ने Extra रन के विवाद को बताया काल्पनिक, कहा- अब इंग्लैंड...

लंदन: मेजबान इंग्लैंड के पहली बार विश्व कप जीतने की उपलब्धि पर ओवरथ्रो में मिले एक्सट्रा रन (Extra Run) का दाग लगता दिख रहा है. आईसीसी के बेस्ट अंपायरों में शुमार साइमन टॉफेल से लेकर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर भी इस पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक एश्ले जाइल्स ने इस विवाद को काल्पनिक करार दिया है. इंग्लैंड ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर हराया था. दोनों टीमों का मैच निर्धारित 50 ओवर के बाद और सुपर ओवर भी टाई रहा था. 


लाइव टीवी

Trending news