World Cup 2019: विराट कोहली का दर्द- मेरी इस बात को टीम में कोई गंभीरता से नहीं लेता
Advertisement

World Cup 2019: विराट कोहली का दर्द- मेरी इस बात को टीम में कोई गंभीरता से नहीं लेता

विराट कोहली ने सुनाया किस्सा, ‘एमएस धोनी ने बॉलिंग दी तो बुमराह ने चिल्लाकर कहा- मजाक चल रहा है क्या..’

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 विकेट ले चुके हैं. (फाइल फोटो)

साउथैम्पटन: अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ विकेट भी ले चुके हैं. भारतीय कप्तान के नाम इससे भी अधिक विकेट दर्ज होते अगर उनके साथी उनकी गेंदबाजी पर उतना भरोसा करते, जितना वे स्वयं करते हैं. विराट कोहली ने मजाकिया लहजे में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने दिसंबर 2017 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं की. 

विराट कोहली ने विश्व कप के मेजबान प्रसारणकर्ता को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘श्रीलंका (2017) में वनडे सीरीज के दौरान हम लगभग सारे मैच जीत रहे थे. मैंने महेंद्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या मैं गेंदबाजी कर सकता हूं. जैसे ही मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ, तो बुमराह (जसप्रीत) बाउंड्री से चिल्लाया और कहा  कि यह कोई मजाक नहीं, अंतरराष्ट्रीय मैच है.’ 

विराट कोहली ने कहा, ‘टीम में किसी को भी मेरी गेंदबाजी पर उतना भरोसा नहीं है जितना मुझे है. इसके बाद मेरी पीठ में तकलीफ हो गई और इसके बाद मैंने कभी गेंदबाजी नहीं की.’ कोहली अब भी नेट पर गेंदबाजी करते हैं और इस हफ्ते यहां अभ्यास सत्र के दौरान भी गेंदबाजी की. विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार-चार विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 163 गेंद फेंकी लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

इस स्टार बल्लेबाज ने एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिससे पता चलता है कि उन्होंने हमेशा अपनी गेंदबाजी को गंभीरता से लिया. कोहली ने कहा, ‘जब मैं अकादमी (दिल्ली में) में था तो मैं जेम्स एंडरसन के एक्शन से गेंदबाजी करने का प्रयास करता था. बाद में जब मुझे उसके साथ खेलने का मौका मिला तो मैंने उसे यह बात बताई. हम दोनों इस पर काफी हंसे.’ 

Trending news