मैच के बाद नैब ने कहा, "हमारे लिए पिछले दो मुकाबले बहुत कठिन रहे. आज हमने फील्डिंग में गलतियां की और करीब 30-40 अतिरिक्त रन दिए.
Trending Photos
साउथम्प्टन: बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मैच में सोमवार को हार झेलने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने माना कि उनकी टीम ने फील्डिंग के दौरान कई गलतियां कीं. अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 62 रनों से करारी शिकस्त दी. बांग्लोदश की इस जीत में शाकिब अल हसन ने अहम भूमिका निभाई.
मैन ऑफ द मैच चुने गए गुलबदीन
उन्होंने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद नैब ने कहा, "हमारे लिए पिछले दो मुकाबले बहुत कठिन रहे. आज हमने फील्डिंग में गलतियां की और करीब 30-40 अतिरिक्त रन दिए. पिच थोड़ी धीमी थी और इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा कुछ नहीं हुआ."
इस प्लेयर को दिया जीत का श्रेय
नैब ने कहा, "शाकिब को बांग्लादेश की जीत का श्रेय जाता है. मैं समझता हूं कि हमें चोटिल खिलाड़ियों की कमी खली." अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है.
इनपुटः IANS