जीत के बाद कोहली बोले-352 रन बनाकर भी हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले रहे थे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 352 रनों का लक्ष्य रखा. टीम को शुरुआत अच्छी मिली और शिखर धवन के शतक ने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया 316 रन बनाकर आउट हो गई.
लंदन: वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने जता दिया है कि उसके इरादे इस टूर्नामेंट में क्या हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 352 रनों का लक्ष्य रखा. टीम को शुरुआत अच्छी मिली और शिखर धवन के शतक ने टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया 316 रन बनाकर आउट हो गई. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, भले बोर्ड पर 352 रन टंगे थे, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले रहे थे.
मैच में जीत हासिल करने के बाद विराट कोहली ने कहा, ये जीत हमारे लिए जरूरी थी. ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद हमें साबित करना था. हम यहां जीत के दृढ़ इरादे से उतरे थे. हमारी सलामी जोड़ी ने इस काम को आसान कर दिया. जब संजय मांजरेकर ने पूछा कि आज के मैच में तो बल्लेबाजों ने जीत दिलाई तब कोहली ने कहा, ये विकेट सपाट था. हमने 352 रन भी बना लिए थे. लेकिन इस विकेट पर हम ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते थे.
कोहली ने कहा, नई और पुरानी बॉल से कमाल किया. खासकर स्टीव स्मिथ और स्टोइनिस के विकेट हमारे लिए काफी अहम रहे. भुवनेश्वर जैसे अनुभवी गेंदबाज का होना हमारे लिए काफी फायदेमंद रहा. उससे शायद ही कभी बताने की जरूरत पड़ती हो कि उसे इन कंडीशन में क्या करना है.
विराट ने टीम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, सलामी जोड़ी ने शानदार काम किया. इसके बाद पांड्या, धोनी और मैंने अपना काम कर दिया. लेकिन इतने बड़े स्कोर के बाद भी हम किसी तरह की ढील नहीं दे सकते थे.