World Cup 2019: जहीर ने धोनी को भारत के लिए बताया खास, पाकिस्तान पर दिया यह जवाब
trendingNow1528882

World Cup 2019: जहीर ने धोनी को भारत के लिए बताया खास, पाकिस्तान पर दिया यह जवाब

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का मानना है कि इस बार विश्व कप में एमएस धोनी भारत के लिए ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं.

World Cup 2019: जहीर ने धोनी को भारत के लिए बताया खास, पाकिस्तान पर दिया यह जवाब

नई दिल्ली: 30 मई को शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप के लिए कौन सी टीम सबसे प्रबल दावेदार होगी इन दावों में टीम इंडिया भी रेस में बनी हुई है. भारत की दावेदारी के समर्थकों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास भी शामिल हो गए हैं.  टीम इंडिया को को टूरनामेंट का प्रबल दावेदारों में गिनते हुए जहीर अब्बास ने जीत के लिए अहम खिलाड़ी कौन होगा यह भी बताया है. 

कौन है यह खिलाड़ी?

जहीर अब्बास ने कहा कि दो विश्व कप जिता चुके महेंद्र सिंह धोनी का ‘क्रिकेटिया दिमाग’ टीम इंडिया के लिए ट्रंपकार्ड साबित हो सकता है. भारत को टी20 (2007) और पचास ओवरों का विश्व कप (2011) दिला चुके धोनी का यह आखिरी विश्व कप माना जा रहा है जबकि बतौर कप्तान विराट कोहली पहली बार विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: पिछले 4 साल छाए रहे कलाई स्पिनर, अब टूर्नामेंट में होगा उनका बोलबाला

कैसे काम आएंगे धोनी
अब्बास ने पाकिस्तान से दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘भारत के पास धोनी जैसे जीनियस हैं जो असल में टीम का दिमाग है. वे क्रिकेट को इतना अच्छे समझते हैं कि कप्तान और कोच को उनके अनुभव का फायदा जरूर मिलेगा. उनके पास दो विश्व कप जीतने का अनुभव भी है लिहाजा वे टीम के ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की ऐशगाह इंग्लैंड की पिचें भारत को रास आयेंगी क्योंकि उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. 

fallback

ऐसी है इस बार इंग्लैंड में पिच 
अपने दौर में एशियाई ब्रैडमेन के नाम से मशहूर रहे अब्बास ने कहा, ‘‘हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में वहां 350 रन भी बने हैं यानी पिचें बल्लेबाजों की मददगार है और विकेटों पर बिल्कुल घास नहीं है. ऐसे में गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद कम ही है और भारतीय बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं.’’ 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: इन तारीखों को याद कर लीजिए, इनमें होंगे टूर्नामेंट के बड़े मुकाबले

चौथे नंबर के स्थान पर यह बोले जहीर
भारत के लिए चौथे नंबर का बल्लेबाजी क्रम दुविधा बना हुआ है लेकिन पाकिस्तान के लिये 78 टेस्ट और 62 वनडे खेल चुके अब्बास शीर्षक्रम में ज्यादा बदलाव के हिमायती नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी क्रम तो कप्तान की पसंद है लेकिन मेरा मानना है कि शीर्ष चार बल्लेबाजों का क्रम स्थिर होना चाहिये. इसके बाद निचले क्रम में बदलाव किये जा सकते हैं लेकिन ऊपर नहीं.’’ 

पाकिस्तान सहित ये टीमें भी हैं दावेदार
भारत के अलावा उन्होंने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को भी विश्व कप के दावेदारों में बताया. उन्होंने कहा ,‘’इस विश्व कप का प्रारूप ऐसा है कि फिटनेस सफलता की कुंजी होगी. वहां के मौसम और हालात को देखते हुए सबसे फिट टीमें ही अंतिम चार में रहेंगी.’’ पाकिस्तानी टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिये सबसे बढ़िया टीम संयोजन यही हो सकता था. अब पाकिस्तान को इंग्लैंड से मिली हार को भुलाकर विश्व कप पर फोकस करना होगा और उसे अपनी फील्डिंग में सुधार करना पड़ेगा.’’ 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: बुमराह के बढ़ रहे हैं मुरीद, अपने जमाने के सबसे तेज पेसर बताई ये खूबियां
 
क्या इस बार भारत को हरा पाएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान अभी तक विश्व कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत सका है. यह पूछने पर कि क्या इस बार यह स्थिति बदलेगी, अब्बास ने कहा कि यह तो मैच के दिन का दबाव झेलने पर निर्भर होगा लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि यह टूर्नामेंट का सबसे शानदार मैच होगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर में होगा. अब्बास ने कहा, ‘‘भारत का रिकार्ड बेहतर रहा है लेकिन पाकिस्तान अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकता है. यह टूर्नामेंट का सबसे रोचक मैच होगा और मेरी नजर में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता एशेज से भी बड़ी है.’’ 
(इनपुट भाषा)

Trending news